श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले (Shravasti Police) में पुलिस और एसओजी टीम (SOG Team) ने एक बड़े नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह हरदत्त नगर के गिरन्ट थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मनपुर इलाके के एक मदरसे में काम कर रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करते हुए गिरोह का पर्दाफाश किया।
क्या बरामद हुआ?
पुलिस ने छापेमारी के दौरान 34,500 रुपये के नकली नोट और 14,500 रुपये के असली नोट बरामद किए। साथ ही, एक प्रिंटर, दो लैपटॉप, इंक की बोतलें, एक अवैध तमंचा, कारतूस और अन्य उपकरण भी जब्त किए गए। इस मामले में कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें तीन आरोपी बहराइच जिले और दो आरोपी श्रावस्ती जिले के निवासी हैं।
कैसे हुआ खुलासा?
पुलिस के अनुसार, नकली नोट छापने का यह गिरोह इन्हें बाजार में सप्लाई करता था। गिरोह के बारे में जानकारी तब मिली जब एक मुखबिर ने भेसरी नहर पुल के पास कुछ संदिग्ध गतिविधियों के बारे में सूचित किया। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनसे मिली जानकारी के आधार पर लक्ष्मनपुर स्थित मदरसे में छापा मारा गया, जहां से दो और आरोपी पकड़े गए।
#Shravastipolice #सराहनीय_कार्य
एसओजी श्रावस्ती व थाना गिरंट पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 35,400/-रू0 की नकली नोट व नकली नोट बनाने के उपकरणों के साथ 05 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार
#UPPolice pic.twitter.com/WRZpBoCSqI— shravasti police (@shravastipolice) January 1, 2025
गिरोह का पर्दाफाश करने वाली टीम को इनाम
श्रावस्ती के एसपी घनश्याम चौरसिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस सफलता की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। नकली नोट छापने वाले इस रैकेट का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम को 25,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की गई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )