‘लखीमपुर खीरी SP हमारी एक नहीं सुनते, योगी जी इन्हें हटाइए…’, सीएम से मिले 6 विधायकों ने की शिकायत

लखीमपुर खीरी के एसपी गणेश प्रसाद साहा (SP Ganesh Prasad Saha) को हटाने का मामला अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) तक पहुंच गया है। शनिवार को लखीमपुर के 6 विधायकों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और एसपी की कार्यशैली पर सवाल उठाए। विधायकों ने मुख्यमंत्री से कहा, ‘एसपी हमारी कोई भी बात नहीं सुनते हैं और माफिया से फोन पर बात करते हैं। जिले की सुरक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है, और उन्होंने हमें परेशान कर दिया है। उन्हें हटा दीजिए।’

सीएम योगी ने दिया उचित कार्रवाई का आश्वासन

मुख्यमंत्री ने विधायकों की शिकायत सुनने के बाद जांच कराकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। लखीमपुर जिले में कुल 8 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से 6 विधायकों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इनमें सदर विधायक योगेश वर्मा, धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी, कस्ता विधायक सौरभ सिंह ‘सोनू’, गोला विधायक अमन गिरी, श्रीनगर विधायक मंजू त्यागी, और निघायन विधायक शंशाक वर्मा शामिल हैं। इसके अलावा, जिला अध्यक्ष सुनील सिंह भी बैठक में शामिल थे।

Also Read: लखनऊ: सीएम आवास व आसपास की सुरक्षा होगी हाईटेक, बूम बैरियर से टायर किलर तक की होगी व्यवस्था

विधायकों ने लखनऊ में प्रमुख सचिव गृह से भी की मुलाकात

इससे पहले, शुक्रवार को लखीमपुर के विधायक योगेश वर्मा, सौरभ सिंह ‘सोनू’ और विनोद शंकर अवस्थी ने लखनऊ में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद से मुलाकात की और एसपी गणेश प्रसाद साहा को लखीमपुर से हटाने की मांग की। संजय प्रसाद ने विधायकों को आश्वस्त किया कि उनकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाई जाएगी। संजय प्रसाद को मुख्यमंत्री योगी का करीबी अधिकारी माना जाता है। उन्हें हाल ही में प्रमुख सचिव गृह का पद सौंपा गया है।

कौन हैं लखीमपुर के एसपी गणेश प्रसाद साहा

आईपीएस अधिकारी गणेश प्रसाद साहा ने 12 जनवरी 2023 को लखीमपुर खीरी जिले का कार्यभार संभाला था। इससे पहले, वे नोएडा में डीसीपी के पद पर तैनात थे। उनके करियर में गोरखपुर, बांदा, इलाहाबाद और देवरिया जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर भी तैनाती रही है। उन्हें पराक्रम पुरस्कार भी मिल चुका है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )