Mahakumbh 2025: महाकुंभ में लगी भयंकर आग, गैस सिलेंडरों में विस्फोट से अफरातफरी, मौके पर फायर ब्रिगेड

महाकुंभ मेले (Mahakumbh Mela) के सेक्टर 19 में शनिवार को आग (Fire) लगने के बाद शिविरों में रखे गैस सिलिंडरों में एक के बाद एक विस्फोट होने लगे। आसमान में धुएं का गुबार छा गया, जिससे पूरे मेले में अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि आग धर्म संघ के शिविर में लगी, और अब तक 50 से अधिक शिविर इसकी चपेट में आ चुके हैं।

गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में भी लगी आग

आग तेजी से फैलते हुए सेक्टर 20 तक पहुंच गई है। गीता प्रेस गोरखपुर का शिविर भी आग की चपेट में आ चुका है। आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। लगातार फैल रही आग से स्थिति और गंभीर होती जा रही है। राहत और बचाव कार्य के लिए एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की 12 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं।

Also Read: Milkipur By Election: सांसद अवधेश प्रसाद बोले- उपचुनाव में हार रही BJP, सपा कार्यकर्ताओं पर दर्ज कराए जा रहे झूठे मुकदमे

आग के कारण शिविरों में रखे सिलिंडर एक के बाद एक फट रहे हैं। अब तक करीब एक दर्जन सिलिंडर विस्फोट कर चुके हैं। इन धमाकों के चलते दमकलकर्मियों को राहत कार्य में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।दमकल विभाग की 50 से अधिक गाड़ियां आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी हैं। बावजूद इसके, आग पर नियंत्रण नहीं हो सका है। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

अधिकारियों की मौजूदगी में राहत कार्य जारी

तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। आग पर जल्द से जल्द काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। महाकुंभ के इस बड़े हादसे ने आयोजकों और श्रद्धालुओं के बीच चिंता बढ़ा दी है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)