BJP Manifesto: दिल्ली के चुनावों में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में कई बड़े वादे किए हैं, जिनसे अलग-अलग वर्गों को फायदा मिलने की बात की है। पार्टी ने केजी से पीजी तक फ्री शिक्षा, युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद, असंगठित श्रमिकों के लिए कल्याण योजनाएं और महिलाओं के लिए आर्थिक मदद जैसे कई कदम उठाने का वादा किया है।
युवाओं को आर्थिक सहायता:
बीजेपी का कहना है कि सरकारी स्कूलों में केजी से लेकर पीजी तक सभी को फ्री में शिक्षा दी जाएगी, ताकि जो गरीब छात्र हैं, उन्हें अच्छी शिक्षा मिल सके। साथ ही, पार्टी युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ₹15,000 की मदद देने की बात कर रही है। अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए ₹1,000 महीना स्टाइपेंड भी मिलेगा।Also Read –
Also Read – प्रयागराज : 22 जनवरी को आयोजित होगी कैबिनेट बैठक, इन मुद्दों पर होगी बात
ऑटो और टैक्सी ड्राइवर्स के लिए योजनाएं:
ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों के लिए भी कुछ खास योजनाएं हैं, जैसे एक ऑटो टैक्सी वेलफेयर बोर्ड बनाना, ₹10 लाख का जीवन बीमा और ₹5 लाख का दुर्घटना बीमा। घरेलू सहायकों के लिए भी जीवन बीमा और दुर्घटना बीमा का इंतजाम किया जाएगा। इसके अलावा, रेहड़ी-पटरी वालों के लिए ₹4 लाख तक बिना गिरवी के लोन देने का वादा किया गया है।
महिलाओं के लिए योजनाएं:
महिलाओं के लिए, ₹2500 की मासिक आर्थिक मदद और गरीब महिलाओं को ₹500 में गैस सिलेंडर देने की बात कही गई है। इसके अलावा, झुग्गी-झोपड़ी के पास अटल कैंटीन खोलकर मात्र 5 रुपये में खाना देने का भी प्लान है।
Also Read – गोरखपुर: CM योगी ने शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में किया हाथी रेस्क्यू सेंटर का शुभारंभ
भ्रष्टाचार के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई:
बीजेपी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भी वादा किया है और दिल्ली सरकार के घोटालों की जांच के लिए एसआईटी बनाने की बात की है। इन सभी घोषणाओं से बीजेपी दिल्ली के वोटरों को आकर्षित करने की कोशिश कर रही है, और चुनावों में इसका असर देखा जा सकता है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)