Home Politics Union Budget 2025: अल्पसंख्यकों के लिए 500 करोड़ की बढ़ोतरी, मौलाना शहाबुद्दीन...

Union Budget 2025: अल्पसंख्यकों के लिए 500 करोड़ की बढ़ोतरी, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा- ये है तरक्की का बजट

Maulana Shahabuddin Razvi

भारत सरकार द्वारा पेश किए गए बजट 2025 (Budget 2025) में इस बार पिछले वर्ष की तुलना में 500 करोड़ रुपये से अधिक की वृद्धि की गई है। इस बजट का बरेलवी उलेमा शहाबुद्दीन रज़वी ने स्वागत किया है। मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी (Maulana Shahabuddin Razvi Bareilvi) ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह अल्पसंख्यकों के आर्थिक, शैक्षिक और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

भारत आर्थिक सुपरपावर बनने की ओर

मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि हमारा देश आर्थिक सुपरपावर बनने की ओर अग्रसर है, ऐसे में सरकार को अल्पसंख्यकों के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षिक सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह बजट कमजोर वर्गों, खासकर अल्पसंख्यकों को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस बजट में दस्तकारों, हस्तशिल्प से जुड़े लोगों और छोटे कारोबारियों के लिए भी योजनाएं लाई जानी चाहिए, ताकि वे आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें और आत्मनिर्भर बनें।

Also Read: बजट 2025 में मिडिल क्लास को मिली राहत, टैक्स स्लैब में हुए ये बड़े बदलाव

शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की जरूरत

मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय अभी भी शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है, और इस पिछड़ेपन को दूर करना सरकार और समाज दोनों की जिम्मेदारी है। उन्होंने सरकार से शिक्षा के क्षेत्र में विशेष बजट आवंटन की मांग की, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें और आगे बढ़ सकें।

अगर बजट में सही प्रावधान किए जाते हैं, तो यह अल्पसंख्यकों के लिए एक बड़ी राहत होगी और उनके विकास में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने सरकार से अपील की कि वह शिक्षा, रोजगार और व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए ठोस कदम उठाए, जिससे समाज के हर वर्ग को बराबरी का अवसर मिल सके।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.

Secured By miniOrange