टेलीविजन की जानी मानी जोड़ियों में शुमार प्रिंस नरूला और युविका एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल, इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें युविका चौधरी अपने पति प्रिंस नरूला को गोदी में उठाए नजर आ रही हैं। ये वीडियो उनके फैंस को भी खासा पसंद आ रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
जानकारी के मुताबिक, वीडियो में जहां युविका चौधरी पति प्रिंस को गोद में उठाए नजर आ रही हैं तो वहीं प्रिंस नरूला वीडियो बनाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में फैंस खासकर युविका चौधरी की हिम्मत की खूब तारीफ कर रहे हैं। प्रिंस और युविका के इस वीडियो को बॉलीवुड एक्स्ट्रीम ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अब तक 9 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसमें युविका चौधरी ब्लैक टॉप और ब्राउन स्कर्ट में नजर आ रही हैं तो वहीं प्रिंस ब्लैक हुडी और प्रिंटेड ट्राउजर में दिखाई दे रहे हैं।
चर्चित जोड़ियों में हैं शुमार
युविका और प्रिंस की मुलाकात साल 2015 में रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 9’ पर हुई थी और साल 2018 में इन दोनों ने एक-दूसरे से शादी कर ली। यह पहली बार नहीं है जब प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने अपने वीडियो से इस कदर लोगों का ध्यान खींचा हो। दोनों अकसर टिकटॉक के जरिए भी फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं।
Also Read: शाइनी दोशी ने बोल्ड फोटोज शेयर कर बढ़ाई सोशल मीडिया पर गर्मी, Top 10 हॉट तस्वीरें वायरल
Also Read: Photos: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की इस एक्ट्रेस की हॉटनेस कर देगी दीवाना
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )