Home Health संतकबीरनगर: निजी अस्पताल के डॉक्टर की लापरवाही से 11 लोगों की आंखों...

संतकबीरनगर: निजी अस्पताल के डॉक्टर की लापरवाही से 11 लोगों की आंखों की गई रोशनी, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

Sant Kabir Nagar

संतकबीरनगर (Sant Kabir Nagar) जिले के एक निजी अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही के कारण 11 मरीजों की आंखों की रोशनी चली गई, जिससे हड़कंप मच गया है। पीड़ितों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी (DM) से न्याय की गुहार लगाई और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद गई रोशनी

यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के अग्रवाल नेत्रालय अस्पताल का है, जहां कुछ दिन पहले 11 मरीज आंखों की रोशनी कम होने की शिकायत लेकर इलाज के लिए पहुंचे थे। जांच के बाद डॉक्टर ने मोतियाबिंद ऑपरेशन किया, लेकिन ऑपरेशन के बाद मरीजों की आंखों की रोशनी पूरी तरह चली गई।

Also Read: Prayagraj Traffic: प्रयागराज में भयंकर जाम, वाहनों की लंबी कतारें, कई इलाकों में घंटों तक फंसे लोग

डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

पीड़ित मरीजों का कहना है कि ऑपरेशन के बाद जब उन्होंने अपनी बिगड़ती हालत की शिकायत की, तो डॉक्टर ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया और अपने हाल पर छोड़ दिया। इलाज के लिए भटक रहे मरीज अब प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। डीएम ने आश्वासन दिया है कि दोषी पाए जाने पर अस्पताल और डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Input- Vijay Mishra

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं

Secured By miniOrange