उत्तर प्रदेश में इन दिनों पुलिस पर हमले के मामले बढ़ गए हैं. वाराणसी के बाद ताजा मामला सीतापुर (Sitapur) से आ रहा है. जहां अराजकत्वों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. इस दौरान चौकी इंचार्ज पर जमकर पत्थर बरसाए. दंबंगो पर फायरिंग का भी आरोप लगा है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियो की तलाश में छानबीन कर रही है.
जानकारी के मुताबिक महोली कोतवाली क्षेत्र के बड़ा गांव इलाके में मंगलवार रात जुए की फड़ पर बवाल हुआ. बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष सड़क पर आ गया. रात करीब 11 बजे दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई. बवाल बढ़ने पर दोनों पक्ष हाइवे स्थित मुख्य मार्ग पर आ पहुंचे और पथराव करने लगे. आरोप फायरिंग का भी है. इसी बीच कुछ लोगों ने इलाका पुलिस को सूचना दी. बड़ा गांव चौकी इंचार्ज का कहना है कि उन्हें अराजकतत्वों द्वारा पथराव किए जाने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचे तो भीड़ ने उनके वाहन पर थी ईंट पत्थर चलाए। इसमें उनके चौपहिया वाहन के अलावा ब्रम्हावली इलाके का एक वाहन और लखनऊ के दो वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं. बढ़ते बवाल की सूचना महोली पुलिस और उच्चाधिकारियों को दी गई. रात में ही सीओ सदर एमपी सिंह कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. लखनऊ निवासी वाहन स्वामी ने घटना से पुलिस को अवगत कराया.
वहीं इस मामले पर चौकी इंचार्ज की मानें तो लखनऊ वासी की ओर से महोली कोतवाली में अराजकतत्वों के विरुद्ध तहरीर दी गई. कुल प्रकरण को लेकर सीओ सदर एमपी सिंह का कहना है कि कई अराजकतत्वों को चिन्हित किया जा चुका है. कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. उधर इंस्पेक्टर महोली राजेन्द्र शर्मा ने हाइवे पर हुए बवाल में फायरिंग से इंकार किया है. इनका कहना है कि लोग दहशत में थे. ईंट पत्थर को उन लोगों ने फायरिंग समझ लिया. अराजकतत्वों ने फायरिंग नहीं बल्कि पथराव किया है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियो की तलाश में छानबीन कर रही है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )