Home Breaking सड़क दुर्घटना में 35 वर्षीय युवक की मौत,एक रेफर . लार से...

सड़क दुर्घटना में 35 वर्षीय युवक की मौत,एक रेफर . लार से कूड़ाघाट लौटते समय चौरी चौरा के निबिअहवा ओवर ब्रिज के पास हुई दुर्घटना

मुकेश कुमार संवाददाता, गोरखपुर। चौरी चौरा थाना क्षेत्र के निबिअहवा ओवर ब्रिज के पास देर रात लार से गोरखपुर की ओर आ रहा एक बैंगनार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।दुर्घटना के दौरान कार में सवार 32 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई,जबकि कार चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्यवाई में जुटी।

मिली जानकारी के अनुसार एम्स थाना क्षेत्र के कूड़ाघाट निवासी सुग्रीव जयसवाल पुत्र किशोरी व गोरखपुर कोतवाली क्षेत्र के दिनेश जयसवाल (चालक) बैगनार कार में सवार होकर किसी काम से जनपद देवरिया के लार गए थे।बीती रात कूड़ाघाट घर लौटते समय चौरी चौरा क्षेत्र के निबिअहवा ओवर ब्रिज पर कार मोडते समय अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए नीचे जा गिरा।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस कार में सवार दोनों को निकाल कर ईलाज के लिए सरकारी अस्पताल मुंडेरा बाजार चौरी चौरा भेजवाया। चौरी चौरा सरकारी अस्पताल में डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हल्का दरोगा प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि ईलाज के लिए जा रहे सुग्रीव जयसवाल ने रास्ते में दम तोड़ दिया वहीं कार चालक दिनेश जयसवाल को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया, जिसका उपचार एम्स अस्पताल में चल रहा है।एम्स पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाई के बाद पीएम को भेजा। पुलिस घटना स्थल से कार को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाई में जुटी।
Also Read गोरखपुर में बदमाशों ने किन्नर को मारी गोली

Secured By miniOrange