मुकेश कुमार संवाददाता गोरखपुर: विश्वविद्यालय गेट के पास एक छात्रा का मोबाइल लूटने वाले बदमाश को कैंट थाना पुलिस ने बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने उसके पास से लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया है।
मोबाइल लूट की वारदात और पुलिस की कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, जौनपुर के जाफराबाद मरुमपुर गांव की रहने वाली अंजली सरोज गोरखपुर यूनिवर्सिटी में एमएससी (एग्रीकल्चर) की छात्रा है। वह शहर के इंदिरा नगर में किराए पर रहती है। 17 फरवरी की सुबह 11 बजे जब वह अपने कमरे से विश्वविद्यालय जा रही थी, तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने झपट्टा मारकर उसका मोबाइल छीन लिया।
छात्रा ने बाइक का नंबर नोट कर लिया और पुलिस को सूचना दी। लूट का मुकदमा दर्ज होने के बाद कैंट थाना पुलिस ने जांच शुरू की। बुधवार सुबह पुलिस ने शाहपुर के जंगल तुलसीराम बिछिया निवासी अमन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से घटना में इस्तेमाल बाइक भी बरामद की है।
फरार साथियों की तलाश जारी
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि लूट में शामिल दो अन्य बदमाश अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।