हीरक जयंती समारोह: महामहिम आनंदीबेन पटेल की गरिमामयी उपस्थिति में भव्य आयोजन की तैयारियों का पूर्वाभ्यास

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। महामहिम कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल 3 मार्च, सोमवार को आयोजित होने वाले दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के हीरक जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। आज दीक्षा भवन में इस कार्यक्रम की तैयारियों का पूर्वाभ्यास किया गया।
कार्यक्रम के फुलड्रेस रिहर्सल के दौरान दीक्षा भवन प्रांगण में हीरक जयंती आउटरीच कार्यक्रम के विजयी स्कूलों के बच्चों द्वारा नृत्य एवं गायन के माध्यम से महामहिम का सांस्कृतिक स्वागत किया गया। ललित कला एवं संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने राष्ट्रगीत और कुलगीत का रिहर्सल किया, जिससे कार्यक्रम की भव्यता और बढ़ गई।

Also Read गोरखपुर विश्वविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

महामहिम कुलाधिपति की भूमिका का निर्वहन ललित कला एवं संगीत विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर उषा सिंह ने किया। इसके पश्चात महामहिम कुलाधिपति जी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इसके बाद कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रो. दिव्या रानी सिंह ने विश्वविद्यालय, संबद्ध महाविद्यालयों एवं स्कूल आउटरीच कार्यक्रमों पर आधारित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। महामहिम ने विश्वविद्यालय की वार्षिक प्रगति यात्रा पर आधारित पुस्तिका “प्रवाह” का विमोचन किया।

Also Read एम्स गोरखपुर में भारतीय सोसाइटी फॉर प्रिसीजन और मॉलीक्यूलर मेडिसिन का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित

इसके बाद महामहिम कुलाधिपति ने सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। हीरक जयंती आउटरीच कार्यक्रम के विजेता स्कूलों और महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को महामहिम द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए।
महामहिम कुलाधिपति ने साइकिल रैली एवं जागरूकता अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद उनका प्रेरणादायक उद्बोधन हुआ, जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सेवा के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।अंत में, हीरक जयंती समारोह की समन्वयक प्रो. नंदिता सिंह ने आभार ज्ञापन प्रस्तुत किया, और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Also Read संगीत से जीवन का सरगम बनता है, यह थेरेपेटिक है : प्रो हर्ष सिन्हा

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं