मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने त्योहार विशेष गाड़ियों के संचालन की घोषणा की है।रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी कि गोरखपुर-खातीपुरा-गोरखपुर (05023/05024) त्योहार विशेष गाड़ी गोरखपुर से 2 मार्च से 30 मार्च तक प्रत्येक रविवार को तथा खातीपुरा से 3 से 31 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को कुल 5 फेरों के लिए चलेगी।
इसी क्रम में, गोरखपुर-अमृतसर-गोरखपुर (05005/05006) साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी गोरखपुर से 5 से 26 मार्च तक प्रत्येक बुधवार को तथा अमृतसर से 6 से 27 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को कुल 4 फेरों के लिए संचालित होगी।
Also Read अमीर बनने के लालच में हर रोज पांच लाख गंवा रहे गोरखपुरिए
इसके अलावा, आनंद विहार टर्मिनल-बरौनी-आनंद विहार टर्मिनल (04020/04019) साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी आनंद विहार टर्मिनल से 2, 9 और 16 मार्च को प्रत्येक रविवार तथा बरौनी से 3, 10 और 17 मार्च को प्रत्येक सोमवार को कुल 3 फेरों के लिए चलेगी।
सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी 31 मार्च तक चलेगी
रेलवे प्रशासन ने यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए पहले से चल रही कुछ विशेष गाड़ियों की संचालन अवधि भी बढ़ा दी है।
Also Read डी फार्मा की फर्जी डिग्री में पकड़ा गया डॉक्टर, देशभर के विश्वविद्यालयों से होगी जांच
सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल (05577) विशेष गाड़ी का संचालन 2 से 31 मार्च तक 22 फेरों के लिए बढ़ा दिया गया है।
आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा (05578) विशेष गाड़ी का संचालन 4 मार्च से 2 अप्रैल तक 22 फेरों तक रहेगा।
मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल (05283) विशेष गाड़ी की अवधि 7 से 28 मार्च तक 4 फेरों के लिए बढ़ाई गई है।
आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर (05284) विशेष गाड़ी 8 से 29 मार्च तक 4 फेरों के लिए चलेगी।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इन विशेष ट्रेनों का लाभ उठाएं और अपनी यात्रा को सुविधाजनक बनाएं।
Also Read अबू हुरैरा मस्जिद के अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण जारी, मंडलायुक्त की अदालत में होगी सुनवाई
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं