केरल (Kerala) के पलक्कड़ (Palakkad) जिले में गर्भवती हथिनी मौत (Elephant death) के मामले में बड़ी कार्रवाई सामने आई है. पुलिस ने हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है बाकी दो संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. आरोपी का नाम विल्सन (Wilson) बताया जा रहा है. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने कहा कि घटना में दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने कहा कि घटना में दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. विजयन ने कहा कि घटना की जांच कर रही केरल पुलिस और वन विभाग की अपराध शाखा की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और सबूत जुटाए. न्याय काम करेगा और दोषियों को सजा मिलेगी. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय मंत्रियों सहित कुछ लोग घटना का इस्तेमाल राज्य की छवि खराब करने के लिए कर रहे हैं.
आपको बता दें कि केरल के साइलेंट वैली फॉरेस्ट में एक गर्भवती हथिनी को कुछ शरारती तत्वों ने अनानास में विस्फोटक खिला दिया. जिससे हथिनी के मुंह में पटाखे से भरा अनानास फट गया. हथिनी के सारे मसूड़े बुरी तरह फट गए और वह खा भी नहीं पा रही थी. कुछ समय के बाद हथिनी की मौत हो गई. मुख्य वन्यजीव वार्डन सुरेंद्र कुमार का कहना है कि माना जा रहा है कि पटाखा हथिनी को मारने के इरादे से ही खिलाया गया था.
Also Read: गर्भवती हथिनी की दर्दनाक मौत पर भड़के बॉलीवुड सितारे, सेलेब्स ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )