उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) जिले में एसटीएफ (STF) को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। एसटीएफ की नोएडा यूनिट और पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान एनकाउंटर में कुख्यात डकैत अजय कालिया (Ajay Kalia) मारा गया है। अजय कालिया शहर में किसी वारदात को अंजाम देने आया था, जिसकी भनकर यूपी एसटीएफ को लग गई थी। इसके बाद एसटीएफ ने घेराबंदी कर अजय कालिया को गिरफ्तार करने की कोशिश की, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस दौरान पुलिस की तरफ से जवाबी फायरिंग में अजय कालिया ढेर हो गया है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार की दोपहर नोएडा के सेक्टर-15 के पास यूपी एसटीएफ ने 2 लाख के इनामी बदमाश अजय कालिया की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार करना चाहा, लेकिन उसे पुलिस पर फायर झोंक दिया। ऐसे में अपना बचाव करते हुए पुलिस की तरफ से जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें अजय कालिया को गोली लग गई और वह घायल हो गया।
एसटीएफ के मुताबिक, अजय कालिया हाईवे पर लूट, डकैती और रेप करने वाले घुमंतू गैंग का लीडर था। थाना सेक्टर-20 क्षेत्र में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में अजय कालिया गंभीर रूप से घायल हो गया, जिस इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बदमाश की पहचान अजय उर्फ कालिया पुत्र सुरेश के रूप में हुई है।
एसटीएफ ने बताया कि वह अभी हरियाणा के रेवाड़ी शहर में रह रहा था। अजय उर्फ कालिया पर लूट, डकैती के साथ दुष्कर्म के कई मामलों में उत्तर प्रदेश के मथुरा, अलीगढ़, बदायूं और हरियाणा पलवल में मुकदमे दर्ज हैं। अजय पर मथुरा और अलीगढ़ पुलिस ने एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। अजय कालिया के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )