होली और रमजान का दूसरा जुमा एक ही दिन, नमाज के समय में बदलाव

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। होली और रमजान के दूसरे जुमे के एक ही दिन पड़ने को देखते हुए मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भाईचारे की मिसाल पेश की है। उलेमा-ए-एतराम की बैठक में फैसला लिया गया कि 14 मार्च को जुमे की नमाज का समय आगे बढ़ाया जाएगा। आमतौर पर दोपहर 12.45 और 1 बजे होने वाली नमाज अब दोपहर 2.30 बजे अदा की जाएगी।

दरगाह हजरत मुबारक खां शहीद में हुई बैठक में मुफ्ती मुनव्वर रजा, कारी अफजल बरकाती, मौलाना रियाजुद्दीन समेत कई धर्मगुरु मौजूद रहे। सब्जपोश हाउस मस्जिद, जाफरा बाजार और बेनीगंज मस्जिद में भी दोपहर 2 बजे के बाद नमाज अदा करने का निर्णय लिया गया।

Also Read राजभवन लखनऊ में आयोजित प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर बढ़ाया गोरखपुर विश्वविद्यालय का गौरव

एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि पुलिस-प्रशासन की अपील के बाद ज्यादातर मस्जिदों में दोपहर बाद नमाज पर सहमति बनी है। नायब काजी मुफ्ती मोहम्मद अज़हर शम्सी ने कहा कि यह फैसला आपसी सौहार्द और शांति बनाए रखने के लिए लिया गया है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं