मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। श्याम देऊरवा थाना क्षेत्र के तरकुलवा भटगांवा गांव में धर्म परिवर्तन के लिए आयोजित प्रार्थना सभा में सैकड़ों लोगों के जुटने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। पुलिस ने सभा में शामिल लोगों को तितर-बितर किया और सात पुरुषों व दो महिलाओं को गिरफ्तार किया। मौके से एक धर्म विशेष से जुड़ी सामग्री भी बरामद की गई। इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जबकि मुख्य आरोपित अब भी फरार है।
सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस
रविवार को बजरंग दल के जिला संयोजक बलराम गुप्ता, रवि राणा और आदर्श को सूचना मिली कि गांव में गरीब और बीमार लोगों को ठीक करने का झांसा देकर धर्म परिवर्तन कराने के उद्देश्य से प्रार्थना सभा आयोजित की जा रही है। इसकी जानकारी मिलते ही उन्होंने पुलिस को सूचित किया और स्वयं भी मौके पर पहुंचे।
थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जब स्थल पर दबिश दी तो वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नौ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें थाने ले जाया गया।
आरोपितों पर मुकदमा दर्ज, मुख्य आरोपी फरार
बलराम गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने सुग्रीव, दयाराम, महेंद्र नाथ, राजन, छांगुर, प्रेमनाथ, रामकेश, रामदरश, छाया और विद्यावती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनमें से नौ का चालान किया गया है, जबकि मुख्य आरोपित सुग्रीव फरार है। गौरतलब है कि सुग्रीव पर दो साल पहले भी इसी तरह का मामला दर्ज किया गया था।
इस संबंध में एसपी सोमेन्द्र मीना ने बताया कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार किया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं