मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। रविवार को मानवाधिकार संगठन एवं सेवा ट्रस्ट के तरफ से हर साल की तरह इस साल भी गरीब, जरूरत मंद,परेशान लोगों को “रोज़ा इफ्तार किट” बड़ी संख्या में लोगों को बांटा गया| मानवाधिकार संगठन एवं सेवा ट्रस्ट का उद्देश्य जाति धर्म से उठकर समाज हित में सेवा भाव से गरीब परेशान लोगों की मदद करना होता है। गुज़रा होलीत्यौहार में गरीब गरीब बच्चों को पिचकारी ,रंग ,बिस्कुट, चॉकलेट, चिप्स, बांटा गया था। कई दिनों से लगातार रोजा इफ्तार किट बाटी जरही है ,जिसमें आलू, प्याज ,चना, तेल ,बेसन ,नमक, चीनी ,खजूर ,चिप्स आदि का एक किट बनाकर गरीब, जरूरत मंद,परेशान लोगों में बांटा गया। गरीब जरूरत मंद लोगों को रोजा इफ्तार किट में सहयोग करने वाले बड़े भाइयों ,दोस्तों ,और संगठन के सभी साथियों के सहयोग से काफी संख्या में लोगों को इफ्तार किट बांटा गया ।अल्लाह पाक से दुआ है कि सहयोग करने वाले सभी साथियों को उनके जायज हाजत को अल्लाह पाक पूरा करें, सेहत आता करे, आमीन।
Also Read जनार्दन तिवारी बने भाजपा जिलाध्यक्ष , समर्थकों ने दी बधाई
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रजी, संरक्षक अजीज रिजवी, लीगल एडवाइजर मोहम्मद अहमद अंसारी, एडवोकेट। संगठन मंत्री /कोषाध्यक्ष क़रार मिर्जा महानगर उपाध्यक्ष मेहंदी हसन, महानगर उपाध्यक्ष डॉ तबरेज, महानगर उपाध्यक्ष बदरुल हक अरशद रही, तनवीर आलम सिद्दीकी, फरहान अहमद खान, महिला मोर्चा नूरजहां रजी अंजुम बानो आदि उपस्थित रहे। अंत में” माहे मुबारक”के महीने में कार्यक्रम करने के लिए मानवाधिकार संगठन एवं सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रजी़ सभी पदाधिकारी , सदस्यों को नेक काम में शरीक होने के लिए सभी साथियों का बहुत-बहुत शुक्रिया मुबारकबाद दिया।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं