गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे से लखनऊ का सफर होगा आसान, अप्रैल के दूसरे सप्ताह में उद्घाटन संभावित

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। गोरखपुर से लखनऊ जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। गोरखपुर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ने वाला गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे अप्रैल के दूसरे सप्ताह में शुरू होने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 अप्रैल को खरमास समाप्त होने के बाद इसका लोकार्पण कर सकते हैं।

91.35 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे के शुरू होने से गोरखपुर से लखनऊ की यात्रा अधिक सुगम और तेज हो जाएगी। फिलहाल यह एक्सप्रेस-वे चार लेन का है, जिसे भविष्य में छह लेन तक विस्तारित किया जा सकता है। यह गोरखपुर बाईपास स्थित जैतपुर गांव से शुरू होकर आजमगढ़ के सालारपुर गांव में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ता है।

Also Read ’20 साल में 60000 हत्याएं, 25000 बलात्कार…’, तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को लताड़ा, कानून व्यवस्थाओं पर उठाए सवाल

इंटरचेंज, टोल प्लाजा और सर्विस रोड का काम अंतिम चरण में

उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीईडीए) के अधिशासी अभियंता पीपी वर्मा के अनुसार, फोरलेन रोड, इंटरचेंज और टोल प्लाजा का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। सरया तिवारी, सिकरीगंज, हरनही और बेलघाट में इंटरचेंज पूरी तरह तैयार हैं। कम्हरियाघाट में सरयू नदी की धारा मोड़ने के लिए जियो टेक्सटाइल ट्यूब का कार्य भी पूरा हो गया है।

हालांकि, सिकरीगंज-बेलघाट मार्ग पर 600 मीटर का ओवरपास बनना बाकी है। इसके लिए यूपीईडीए ने पीडब्ल्यूडी से अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) ले ली है, लेकिन ग्राउंड को मजबूत करने के लिए डिजाइन में बदलाव किया गया है। तकनीकी स्वीकृति मिलने के बाद ओवरपास का निर्माण कार्य शुरू होगा।

Also Read एम्स गोरखपुर में तीन घंटे की जटिल सर्जरी से घायल युवक को मिला नया जीवन

महाकुंभ प्रयागराज के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस एक्सप्रेस-वे से गुजरे थे, लेकिन तेज रफ्तार के कारण कई दुर्घटनाएं हुईं। सुरक्षा कारणों से फिलहाल वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। लोकार्पण के बाद यह पूरी तरह से वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा।
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के शुरू होने से गोरखपुर से लखनऊ की यात्रा में लगने वाला समय लगभग डेढ़ घंटे कम हो जाएगा। ट्रैफिक जाम से राहत मिलने के साथ ही ईंधन की भी बचत होगी।

Also Read महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का शुभारंभ

यूपीईडीए अधिकारियों के अनुसार, मार्च तक सभी प्रमुख कार्य पूरे कर लिए जाएंगे और अप्रैल के दूसरे सप्ताह में इस एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं