मायावती के आवास पर NSG की मॉक ड्रिल, बसपा चीफ के डमी को घायल दिखाकर पहुंचाया अस्पताल, 1 घंटे तैनात रहे 80 जवान

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) के आवास पर मंगलवार सुबह एनएसजी (NSG) की टीम ने मॉक ड्रिल की। मॉक ड्रिल (Mock Drill) के दौरान अचानक एनएसजी कमांडो टीम आवास के अंदर दाखिल हुई, साथ ही सायरन बजाती एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंची। इस दौरान एनएसजी जवानों ने एक डमी को स्ट्रेचर पर लिटाकर एम्बुलेंस में शिफ्ट किया और फिर उसे कड़ी सुरक्षा के बीच सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।

मायावती के आवास में 80 जवान रहे तैनात

दरअसल, इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य बसपा सुप्रीमो की सुरक्षा का आकलन करना था। मॉक ड्रिल के दौरान मायावती के आवास के अंदर और बाहर करीब 80 जवान तैनात रहे। यह पूरी प्रक्रिया लगभग एक घंटे तक चली।

मॉक ड्रिल के तहत मायावती की डमी को उनके आवास से करीब 1.5 किलोमीटर दूर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। इस अभ्यास में सुरक्षाकर्मी, सिविल अस्पताल के डॉक्टर, पुलिसकर्मी, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस टीम भी शामिल थी।

एनएसजी ने आवास में लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

एनएसजी अधिकारी ने बताया कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य किसी भी आपातकालीन स्थिति में सुरक्षा बलों के रिस्पॉन्स टाइम का आकलन करना था। उन्होंने कहा कि हमारी टीम ने पूर्व सीएम मायावती के आवास में हर कोने तक पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

Also Read: विधान परिषद में एकनाथ शिंदे का बड़ा खुलासा: उद्धव ठाकरे ने मोदी से मांगी थी माफी

मायावती ने मांगी थी सुरक्षा

गौरतलब है कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी। उन्होंने सपा सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि उनके ऑफिस के सामने जानबूझकर ऊंचा पुल बनवाया गया, जिससे अराजक तत्व उन्हें और उनके कार्यालय को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसी के चलते उन्होंने अपनी सुरक्षा की मांग की थी।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं