खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, गोरखपुर द्वारा एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा एससीएसपी योजना के तहत गगहा विकास खंड परिसर में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान एवं आसपास के लोग उपस्थित रहे।

Also Read साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड से उड़ा लिए 1.98 करोड रूपये

खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ उज्जवल कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के के रूप में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दिनकर चन्द एवं खण्ड विकास अधिकारी एजाज अहमद उपस्थित रहे।सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया। इसके उपरांत अतिथियों का पुष्प गुच्क्ष व अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।

Also Read शहीदों को याद करते हुए 5 दिवसीय शहीद स्मृति अभियान की शुरुआत

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एके पाल द्वारा विस्तार से विभाग की सभी योजनाओं, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान तथा पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के विषय में लोगों को जागरूक किया गया। श्री पाल ने उपस्थित लोगों द्वारा मांगी गयी जानकारी का उत्तर विस्तार से देते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में माटीकला से जुडें लोगों के लिए विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के विषय में भी जागरूक किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा विभागीय योजनाओं का लाभ लेने के लिये प्रेरित व जागरूक करते हुए अत्मबल और विश्वास के साथ नये उद्योग के स्थापना हेतु प्रेरित किया गया। गाँधी के समय में भारतीय बाजार को बढावा देने वाले छोटे छोटे किये जाने वाले उद्योग के विषय में भी चर्चा की गयी।

Also Read महात्मा गांधी पीजी कॉलेज और अभियान थियेटर ग्रुप में करार

खण्ड विकास अधिकारी अजाज अहमद द्वारा विभाग की योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए लागों को उद्योग सथापित कर रोजगार देने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि आप उद्योग स्थापित कर स्वंय कई अन्य लोगों को रोजगार दे सकते है। अंत में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने कार्यक्रम समापन की घोषण की गयी। कार्यक्रम में कार्यालय के प्रमोद कुमार, मो० आरिफ, अखिलेश, बीके तिवारी आदि उपस्थित रहे।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं