मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। आज महर्षि कश्यप के वंशज संपूर्ण विश्व में अपने कृतित्व की कीर्ति चारों दिशाओं में बिखेर रही है। प्रतिभा की कोई कमी नहीं हर क्षेत्र में समाज का योगदान बहुत बड़ा है । आज आवश्यकता है की महर्षि कश्यप की समस्त वंशज एक जुट होकर अपने महान अतीत को चरितार्थ करें और अपनी उपलब्धियां से अपने महान राष्ट्र को वैभव संपन्न और गौरवशाली बनाएं। निश्चित तौर पर मातृ शक्ति के अंदर एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है। समाज के अंदर महिलाओं की भागीदारी भी अत्यंत जरूरी है। महिलाएं भी समाज की एक अंग है। उक्त उदगार आज श्री कसौधन वैश्य कल्याण समिति पंचायती मंदिर शेषपुर के द्वारा आयोजित बैनर तले इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य पूर्व जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष उपभोक्ता फोरम प्रेमचंद गुप्त ने आज समिति के द्वारा विमोचन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उक्त उद्गार व्यक्त किया ।
आज मानसरोवर रोड रामलीला मैदान पर होली मिलन कार्यक्रम का कसौधन वैश्य रजिस्टर्ड का संपन्न हुआ। जहां बड़ी संख्या में शहर के विभिन्न क्षेत्र से आए हुए महिला पुरुष और बच्चों की सहभागिता सबसे ज्यादा दिखाई दिया।इस अवसर पर अखिल भारतवर्षीय कसौधन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर बजरंगबली गुप्ता ने कहा कि कलयुग में भी संगठन में ही शक्ति काफी नहीं है बल्कि उसके प्रति अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करना महत्वपूर्ण है। हमें हमेशा एक दूसरे का साथ देना चाहिए। इस अवसर पर वैश्य कल्याण स्मारिका के प्रधान संपादक रमेश चंद्र गुप्ता ने कहा आज समय की पुकार है कि कसौधन समाज के लोग एकजुट हो और आगे बढ़कर अपनी जाति की कुरीतियों को दूर करें। उन्होंने आगे कहा हमारे समाज का वह हर एक अंग जो कमजोर है चाहे शिक्षा की दृष्टि से धन की दृष्टि से या किसी अन्य कमजोरी के कारण हमें उसे कमजोर नहीं रहने देना है ।
Also Read गृहकर बकाया: लखनऊ नगर निगम ने कल्याण सिंह कैंसर संस्थान का बैंक खाता सीज किया
कार्यक्रम का प्रारंभ में मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश प्रेमचंद गुप्त एवं अखिल भारतवर्षीय कसौधन वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर बजरंगबली गुप्त एवं स्मारिका के संपादक रमेश चंद्रगुप्त श्री कसौधन वैश्य कल्याण समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता महामंत्री गौरव गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष राम प्रकाश गुप्ता ने दीप प्रज्वलन कर महर्षि कश्यप के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की विधवत शुरुआत की । तत्पश्चात मंचासीन सभी अतिथियों को बैच लगाकर एवं माल्यार्पण पट्टिका बना करके उनका भव्य स्वागत किया गया मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का इस अवसर पर स्मृति चिन्ह देकर भी उन्हें सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन महामंत्री गौरव गुप्ता ने किया। अंत में समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Also Read खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, गोरखपुर द्वारा एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
इस अवसर पर प्रमुख रूप से समित के प्रमुख सहयोगी सिया रामचंद्र कृष्ण मुरारी विशाल गुप्ता घनश्याम दास गुप्ता पंकज गुप्ता मीडिया प्रभारी दुर्गा प्रसाद अजय कुमार बजरंगी विधिक सलाहकार सुशांत गुप्ता जय राज गुप्ता संजय कुमार गोपाल जी विजय कुमार माणिकचंद ज्ञानवीर लाल विवेक वैश्य संजय जी एवं महिला संगठन से संगीता गुप्ता सीता गुप्ता सोनी गुप्ता सोनम गुप्ता प्रीति गुप्ता पदमा गुप्ता अंजनी गुप्ता आदि भारी संख्या में रहे।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं