‘अब मुस्लिम समुदाय के लोग खुश है…’, वक्फ बिल पर बोले RSS नेता इंद्रेश कुमार

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार (Indresh Kumar) ने केंद्र सरकार द्वारा वक्फ बोर्ड के संबंध में लाए गए नए कानून को एक ऐतिहासिक कदम बताया है। उनका कहना है की इस कानून से वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करने वाले भूमाफियाओं और भ्रष्टाचारियों का नियंत्रण समाप्त होगा, जो अब तक इन संपत्तियों का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे थे।

वक्फ संपत्तियों का गलत इस्तेमाल 

इंद्रेश कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि वक्फ संपत्तियों का गलत इस्तेमाल करने वाले भूमाफिया को कुछ देश विरोधी राजनीतिक दलों, खासकर इंडी गठबंधन, का संरक्षण प्राप्त था। इन दलों ने मुस्लिम समुदाय के गरीब तबके को डराकर और धमकाकर केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब आम मुसलमान उन ताकतों के साथ चलेगा, जो देश को जोड़ने का काम कर रही हैं।

Also Read- लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी पास हुआ वक्फ बिल, पक्ष में 128 वोट

दंगों पर नियंत्रण और मुसलमानों की पुरानी मांग

इंद्रेश कुमार ने साथ यह भी कहा कि नया वक्फ बिल कानून देश में होने वाले दंगों से दूर करेगा और मजहब के नाम पर होने वाली हिंसा को खत्म करने की कोशिश करेगा। उन्होंने बताया कि यह कानून मुसलमानों की वर्षों पुरानी मांग भी थी, जिसपर अब पूरी तरह से मोहर लग गई है।

वक्फ बोर्ड की दादागिरी पर कड़ा एक्शन 

इंद्रेश कुमार ने वक्फ बोर्ड के भ्रष्टाचार पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड के नाम पर अब तक देश में खुला भ्रष्टाचार फैला हुआ था। बिना किसी आधिकारिक सूचना के आम नागरिकों की ज़मीनों पर नोटिस चिपका दिए जाते थे, लेकिन इस कदम के बाद यह दादागिरी खत्म होगी। सरकार का उद्देश्य है कि खुदा के नाम पर दान की गई संपत्तियों का सही तरीके से प्रयोग हो और उन लोगों का पर्दाफाश किया जाए जो इन संपत्तियों का गलत तरीके से प्रयोग कर रहे थे। उन्होंने साथ यह भी बताया कि वक्फ बोर्ड में केवल मुस्लिम ही नहीं, बल्कि हिंदू धर्म के लोगों ने भी संपत्तियाँ वक्फ की हैं। फिर भी कुछ लोग जानबूझकर समाज में तनाव बनाए रखना और इसका राजनीतिक लाभ उठाना चाहते थे।

Also Read – यूपी का वो जिला, जहां वक्फ की 2630 संपत्तियां, 60 फीसदी अवैध रूप से सरकारी जमीनों पर कब्जा कर बनाई गईं

जनता की रायशुमारी और कानून निर्माण

इंद्रेश कुमार ने बताया कि वक्फ बोर्ड के संबंध में नए कानून के निर्माण से पहले एक लाख से अधिक लोगों से राय ली गई थी, जो देश के इतिहास में पहली बार हुआ है। यह दिखाता है कि कानून के निर्माण से पहले जनता की राय को कितनी गंभीरता से लिया गया।

कांग्रेस पर तीखा हमला

एक सवाल के जवाब में इंद्रेश कुमार ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सत्ता के लिए यह पार्टी देश का फिर से विभाजन भी कर सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और उसके समर्थक दलों की नीतियाँ हमेशा समाज को तोड़ने और लोगों को भड़काने वाली रही हैं। ऐसे दल लाखों लोगों को उजाड़ सकते हैं और देश में हिंसा फैला सकते हैं।

मुसलमानों का विश्वास और खुशी

इंद्रेश कुमार ने राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के माध्यम से मुसलमानों को जोड़ने के अभियान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वक्फ बिल के कानून में संशोधन से देश के आम मुसलमान को अब यह विश्वास हो गया है कि उसकी संपत्ति सुरक्षित है और उसका उपयोग सही कार्यों में होगा। जिसके चलते अब मुस्लिम समुदाय के लोग खुश है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं