रामनवमी पर सांसद रवि किशन ने किया भव्य पूजन, मातृशक्ति का सम्मान करते हुए देशवासियों को दी शुभकामनाएं

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के प्राकट्योत्सव रामनवमी के पावन अवसर पर गोरखपुर के सांसद और लोकप्रिय अभिनेता रवि किशन शुक्ला ने आज श्रीगोरखनाथ मंदिर पहुंचकर महायोगी बाबा गोरखनाथ का विधिविधान से दर्शन-पूजन किया। मंदिर परिसर में आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण वातावरण में उन्होंने गोरक्षपीठाधीश्वर व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आशीर्वाद भी प्राप्त किया।

Also Read : मुख्यमंत्री ने किया 5000 की क्षमता वाले इंटीग्रेटेड स्टेट ऑफ आर्ट कन्वेंशन सेंटर का शिलान्यास

इसके पश्चात सांसद रवि किशन ने अपने निवास पर नवदुर्गा स्वरूपा कन्याओं का पारंपरिक पूजन किया। उन्होंने ससम्मान कन्याओं के पांव पखारे, तिलक लगाया, चुनरी ओढ़ाई, उन्हें स्वादिष्ट भोजन परोसा और उपहार एवं दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया। पूरे आयोजन में मातृशक्ति के प्रति श्रद्धा, सम्मान और संस्कृति के मूल्यों का अनुपम संगम दिखाई दिया।

इस अवसर पर सांसद रवि किशन ने देशवासियों को रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा – “रामनवमी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारे जीवन मूल्यों, मर्यादा, न्याय और कर्तव्य की प्रतीक है। यह दिन हमें प्रभु श्रीराम के चरित्र से प्रेरणा लेने का संदेश देता है।”

Also Read : जिले को मिलीं 65 नई एम्बुलेंस, 28 को मेयर और सांसद ने दिखाई हरी झंडी

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा –
आज देश और प्रदेश में ‘रामराज्य’ की अवधारणा को साकार रूप दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी जी के संकल्प और मुख्यमंत्री योगी जी की कर्मठता से राष्ट्रहित में एक सुव्यवस्थित, सशक्त और सांस्कृतिक भारत का निर्माण हो रहा है।

सांसद रवि किशन ने मातृशक्ति के उत्थान को भाजपा सरकार की प्राथमिकता बताया और कहा –
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’, ‘मिशन शक्ति’ जैसी योजनाओं ने महिलाओं को न सिर्फ सम्मान दिलाया, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर भी अग्रसर किया है। आज भारत की नारी सिर्फ देवी का रूप नहीं, बल्कि बदलाव की प्रतिनिधि भी बन चुकी है।

अंत में उन्होंने यह कामना की कि “प्रभु श्रीराम और माता जगदम्बा की कृपा से सबके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार हो और भारत, ‘रामराज्य’ की राह पर अग्रसर रहे।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं