सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के खिलाफ 13 साल पुराना मारपीट मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। हाल ही में, कोर्ट में मौजूद गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इसमें अभिनेत्री अमृता अरोड़ा ने अपना बयान दर्ज किया, जबकि मलाइका अरोड़ा को भी कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वह अदालत में उपस्थित नहीं हुईं।
मलाइका अरोड़ा के खिलाफ जमानती वारंट जारी
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के खिलाफ 15 फरवरी को जमानती वॉरंट जारी किया गया था, और अब सोमवार को उन्हें कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वह नहीं आईं। अदालत ने फिर से उनके खिलाफ जमानती वॉरंट जारी किया है। अगली सुनवाई 29 अप्रैल को होगी।
क्या है पूरा मामला?
यह मामला फरवरी 2012 का है, जब सैफ अली खान, करीना कपूर खान, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, करिश्मा कपूर और उनके करीबी दोस्त एक होटल में डिनर के लिए गए थे। वहां सैफ की बिजनेसमैन इकबाल मीर शर्मा (Businessman Iqbal Mir Sharma) के साथ मारपीट हो गई थी। सैफ पर आरोप था कि उन्होंने शर्मा और उनके ससुर के साथ मारपीट की थी, जब शर्मा ने उनके और उनके दोस्तों की नोकझोंक का विरोध किया था।
शिकायत के बाद गिरफ्तारी, लेकिन बाद में जमानत मिली
सैफ अली खान के खिलाफ शिकायत के बाद उन्हें और उनके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। सैफ ने इस मामले में अपना बचाव करते हुए कहा था कि बिजनेसमैन ने उनके साथ आईं महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी।
अमृता अरोड़ा का बयान
अमृता अरोड़ा ने पहले ही अदालत में बयान दर्ज करवा दिया था, अब अदालत मलाइका अरोड़ा का बयान दर्ज करने का इंतजार कर रही है।
अगली सुनवाई 29 अप्रैल को
मामले की अगली सुनवाई 29 अप्रैल 2025 को होने वाली है, जब उम्मीद की जा रही है कि मलाइका अरोड़ा अदालत में पेश होंगी और अपना बयान दर्ज करवाएंगी।





















































