Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर जानलेवा हमला, घर में घुसकर 6 बार चाकू से गोदा, अस्पताल में भर्ती

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर बुधवार देर रात उनके घर में हमला (Attack) हुआ। घटना के बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, सैफ अली खान का ऑपरेशन हो चुका है, जिसमें उनके घाव से तीन इंच लंबी नुकीली चीज निकाली गई है। डॉक्टरों ने बताया कि कॉस्मेटिक सर्जरी भी की जा रही है।

पहले नौकरानी से विवाद, फिर सैफ पर हमला

पुलिस के मुताबिक, आधी रात के करीब एक अज्ञात शख्स ने सैफ अली खान के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में घुसपैठ की। इस दौरान अभिनेता और घुसपैठिए के बीच हाथापाई हुई। कहा जा रहा है कि घर में घुसे व्यक्ति का पहले नौकरानी से विवाद हुआ। जब सैफ ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो व्यक्ति ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। हमले के दौरान सैफ के हाथ, गर्दन और रीढ़ की हड्डी पर चोटें आईं। घटना के समय घर में उनके परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। उनकी पत्नी करीना कपूर खान सुबह 4.30 बजे अस्पताल पहुंचीं।

Also Read: Paatal Lok 2: 17 जनवरी को पाताल लोक 2 की धमाकेदार लॉन्चिंग, सीजन 3 पर भी आए नए अपडेट्स

डीसीपी बोले- चाकू से किया गया हमला

घटना की सूचना मिलते ही बांद्रा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि यह हमला रात 2.30 बजे हुआ। डीसीपी ने कहा कि चोटें गंभीर नहीं हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सैफ पर चाकू से वार किया गया या वे हाथापाई में घायल हुए। सैफ के अपार्टमेंट में जांच के लिए स्क्वायड डॉग को भी बुलाया गया है।

Also Read – WhatsApp से हुआ बड़ा फ्रॉड! ट्रेडिंग में बंपर मुनाफे का लालच देकर व्यापारी से 1.34 करोड़ की ठगी

रोकी गई आगामी फिल्म की शूटिंग

सैफ अली खान बांद्रा के सतगुरु शरण बिल्डिंग में रहते हैं। उनका 3 बेडरूम अपार्टमेंट छत, बालकनी और स्विमिंग पूल से लैस है। सैफ वहां अपनी पत्नी करीना कपूर और बच्चों तैमूर और जेह के साथ रहते हैं। घटना के बाद सैफ की आगामी फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )