‘राहुल गांधी आपसे नहीं हो पाएगी हिंदुस्तान में राजनीति दूसरे देश में जाकर चुनाव लड़िए …’, बोले संबित पात्रा

भारतीय राजनीति में एक बार फिर गर्मागर्म बहस शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा अमेरिका के बोस्टन स्थित ब्राउन यूनिवर्सिटी में दिए गए भाषण ने सियासी हलकों में खलबली मचा दी है। राहुल गांधी ने अपने संबोधन में भारत की चुनाव प्रक्रिया, ईवीएम और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तीखा विरोध दर्ज किया है।

भाजपा का आरोप

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, राहुल गांधी, आपसे हिंदुस्तान में राजनीति नहीं हो पा रही है, तो किसी और देश से जाकर चुनाव लड़िए। लेकिन जिस थाली में आप खाते हैं, अगर उसी थाली में छेद करेंगे, तो आपको देशद्रोही कहा जाएगा। विदेश में देश की छवि खराब करना राहुल गांधी की पुरानी आदत है। नेशनल हेराल्ड मामले में वह और सोनिया गांधी दोनों ही ईडी की चार्जशीट में नामजद हैं और फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। ऐसे में जब वे भारत को विदेशी मंच पर कटघरे में खड़ा करते हैं, तो यह केवल एक राजनीतिक बयान नहीं, बल्कि लोकतंत्र पर सीधा हमला है। पात्रा ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस देश में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रही है और ऐसे लोग यह भ्रम न पालें कि वे भारत की गरिमा को ठेस पहुँचा सकते हैं।

Also Read- ‘उन्होंने हमें डर का सामना और सच्चाई के लिए खड़ा होना सिखाया…’, नेहरू को लेकर बोले राहुल गांधी

बीजेपी का तंज

केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा, “जब कांग्रेस झारखंड या हिमाचल जैसे राज्यों में चुनाव जीतती है, तब चुनाव आयोग पर कोई सवाल नहीं उठते। क्या वहां कोई अलग चुनाव आयोग काम करता है? राहुल गांधी को तय करना होगा कि उन्हें देश की संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा है या नहीं।”

सीआर केसवन का बयान

बीजेपी नेता सीआर केसवन ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि राहुल गांधी और सैम पित्रोदा जैसे नेता अब विदेशों में जाकर भारत की आलोचना कर रहे हैं। उन्होंने इसे न केवल संवैधानिक संस्थाओं पर हमला बताया बल्कि लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास भी करार दिया।

Also Read-‘ये हिपोक्रेसी की मिसाल है…’, BJP ने निशिकांत दुबे के बयान से झाड़ा पल्ला तो जमकर बरसे जयराम रमेश

राहुल गांधी ने क्या कहा था?

ब्राउन यूनिवर्सिटी में दिए गए अपने भाषण में राहुल गांधी ने भारतीय चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 5:30 बजे तक मतदान का एक आंकड़ा बताया गया था, लेकिन 7:30 बजे तक अचानक 65 लाख अतिरिक्त वोटिंग की बात सामने आ गई, जो गणितीय रूप से असंभव है।

कांग्रेस का पलटवार

बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बचाव में कहा कि राहुल गांधी ने तथ्यों के आधार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, अगर चुनाव आयोग निष्पक्ष और पारदर्शी है, तो फिर बीजेपी को सवालों से डर क्यों लग रहा है? जब तक देश की संवैधानिक संस्थाओं पर लोगों का विश्वास पूरी तरह बहाल नहीं होता, तब तक लोकतंत्र अधूरा है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )