सांसद रवि किशन ने यूपी बोर्ड परीक्षा में सफल छात्रों को दी शुभकामनाएं, कहा – निरंतर प्रगति की ओर बढ़ते रहें बच्चे

मुकेश कुमार, ब्यूरो चीफ़ पूर्वांचल। गोरखपुर के लोकप्रिय सांसद रवि किशन शुक्ला ने आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह सफलता न केवल विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि अभिभावकों व शिक्षकों के मार्गदर्शन और समर्पण का भी प्रतीक है।

सांसद रवि किशन ने कहा, “बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होना जीवन की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, लेकिन यह केवल एक पड़ाव है। बच्चे निरंतर मेहनत करते रहें, लक्ष्य तय करें और पूरी निष्ठा से अपने सपनों को साकार करने में जुटे रहें।

उन्होंने यह भी कहा कि आज के ये होनहार विद्यार्थी ही भविष्य के डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, शिक्षक, अधिकारी और नेता होंगे, जो देश और समाज को दिशा देंगे। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे न केवल शैक्षणिक उपलब्धियों पर ध्यान दें, बल्कि संस्कार, नैतिकता और सामाजिक जिम्मेदारियों को भी अपने जीवन में उतारें।

Also Read : सरकारी विधि एवं मानविकी विश्वविद्यालय श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर डीडीयू को मिला 20वां स्थान

सांसद ने सभी सफल छात्रों के अभिभावकों व शिक्षकों को भी बधाई दी और उनके योगदान की सराहना की। रवि किशन ने यह विश्वास जताया कि गोरखपुर सहित प्रदेश के छात्र-छात्राएं आने वाले समय में पूरे देश में अपने हुनर और मेहनत से नया इतिहास रचेंगे।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं