24 घंटे में सभी पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर प्रदेश से किया बाहर, राष्ट्रीय सुरक्षा में UP ने कायम की मिसाल

पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पूरे देश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को उनके देश वापस भेजने का आदेश जारी किया था। इस आदेश के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नेतृत्व में सबसे तेज़ और प्रभावी कार्रवाई की है। सरकार के मुताबिक, यूपी ऐसा पहला राज्य बन गया है जिसने 24 घंटे के भीतर 100% पाक नागरिकों की पहचान (Pakistani Citizen) कर उन्हें वापस भेज दिया है।

75 जिलों में स्पेशल टीमें बनाकर पाकिस्तानी नागरिकों को खोजा

फिलहाल केवल एक पाकिस्तानी नागरिक यूपी में रह गया है, जिसे आज, बुधवार 30 अप्रैल को वापस पाकिस्तान भेजा जाएगा। उसकी गतिविधियों पर पुलिस और खुफिया एजेंसियां पूरी नजर रख रही हैं। पहलगाम में 26 पर्यटकों की हत्या के बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को पाक नागरिकों की तत्काल वापसी सुनिश्चित करने का आदेश दिया था।

Also Read: सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनीं 200 लोगों की समस्याएं त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश

इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह मंत्रालय समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की और तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने सभी 75 जिलों में विशेष पुलिस टीमों के गठन का आदेश दिया, ताकि राज्य में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को खोजा जा सके और उन्हें सुरक्षित रूप से उनके देश भेजा जा सके।

डीजीपी बोले- सुरक्षित सीमा तक पहुंचाया

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राज्यभर में समन्वित अभियान चलाया गया। सभी जिलों ने मिलकर कार्रवाई करते हुए पाक नागरिकों की पहचान कर उन्हें सुरक्षित रूप से सीमा तक पहुंचाया। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान कानून-व्यवस्था पर पूरी तरह नियंत्रण रखा गया।

राष्ट्रीय सुरक्षा में मिसाल कायम

उत्तर प्रदेश सरकार की इस कार्रवाई ने राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को साबित किया है। यूपी की यह पहल अन्य राज्यों के लिए भी एक उदाहरण बनकर उभरी है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि देश की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं