वसीम रिजवी बोले- प्रियंका खूबसूरत हैं, राजनीति में नहीं मेरे पास आती तो ‘राम जन्मभूमि’ फिल्म में जफर खान की बहू का रोल दे देता

शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने अयोध्या में विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ‘पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का परिवार मुस्लिम है. कांग्रेस के लोगों को भगवान राम में कोई आस्था नहीं हैं’. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर आपत्तिजनक बयान देते हुए वसीम रिजवी ने आगे कहा- ‘प्रियंका खूबसूरत हैं. उनको राजनीति में आने की कोई जरूरत नहीं थी. अगर वह पहले आ जातीं तो हम उन्हें अपनी फिल्म ‘राम जन्मभूमि’ में जफर खान की बहू का रोल दे देते’. उन्होंने कहा- ‘दिसंबर में यह फिल्म रिलीज होनी थी. मामले को कोर्ट में ले जा कर रोड़े अटकाए गए. लेकिन, अब यह फिल्म 29 मार्च को रिलीज हो रही है’. उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उनकी फिल्म को यहां रिलीज नहीं होने देना चाहते.


Also Read: एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस में हुईं शामिल, इस सीट से लड़ सकती हैं चुनाव


राम मंदिर बनेगा तब दर्शन के लिए आऊंगा

वसीम रिजवी ने कहा कि मंदिर-मस्जिद विवाद को हल करने के लिए मध्यस्थता पैनल सही है. उन्होंने कहा कि निर्मोही अखाड़े की याचिका का कोई मतलब नहीं है. वसीम रिजवी ने कहा कि ‘भगवान राम का भव्य मंदिर अयोध्या में ही बनेगा और अगली बार मैं तभी दर्शन करने आऊंगा जब मंदिर बन जाएगा’. वहीं, निर्मोही अखाड़ा द्वारा मध्यस्थता स्थल बदलने की याचिका पर वसीम रिजवी ने कहा कि वार्ता के लिए अयोध्या से ज्यादा सुरक्षित स्थान कोई नहीं है.


Also Read: आजमगढ़ से अखिलेश की साइकिल को टक्कर देगा ‘निरहुआ रिक्शावाला’, रवि किशन भी खेलेंगे राजनीतिक दांव


विवादित स्थल पर बने राम मंदिर, अमन के नाम से लखनऊ में बने मस्जिद

वसीम रिजवी मध्यस्थता पैनल की बैठक में शामिल होने के लिए आए थे. उनके साथ सुप्रीम कोर्ट के 2 वकील भी बुधवार को अयोध्या पहुंचे. उन्होंने विवादित स्थल पर विराजमान राम लला के दर्शन भी किये. रिजवी ने कहा- ‘विवादित स्थल राम जन्मभूमि है और वहां राम मंदिर ही बने. अमन के नाम से लखनऊ में मस्जिद बन जाए, लेकिन कांग्रेस और कट्टरपंथी इस विवाद का हल नहीं होने देना चाहते और रुकावटें पैदा कर रहे हैं.


Also Read: हरदोई: टिकट कटने से नाराज बीजेपी सांसद सांसद अंशुल वर्मा सपा में शामिल


देखें विडियो


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )