राजा मर्डर केस में बड़ा खेल! किसी तीसरे के साथ भागने की प्लानिंग में थी सोनम, राज बना मोहरा

Raja Murder Case: इंदौर (Indore) निवासी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) और उनके पति राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) की मेघालय यात्रा की शुरुआत एक आम हनीमून ट्रिप की तरह हुई थी, लेकिन यह यात्रा एक खौफनाक मर्डर मिस्ट्री में तब्दील हो गई। अब तक की पुलिस जांच में साफ हो चुका है कि राजा की हत्या की गई थी और इस साजिश में सोनम, उसका साथी राज कुशवाहा और तीन अन्य लोग शामिल थे।

कौन है मास्टरमाइंड?

शुरुआती जांच में माना जा रहा था कि सोनम का कथित प्रेमी राज इस साजिश का मुख्य आरोपी है, लेकिन पुलिस सूत्रों का कहना है कि असल में सोनम ने ही पूरे खेल की योजना बनाई थी। वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, सोनम ने सभी को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया राज को प्यार का झांसा दिया तो बाकी साथियों को पैसों का लालच देकर इस अपराध में शामिल किया।

Also Read- Raja Murder Case: हॉरर हनीमून में बड़े खुलासे, जिसे पढ़कर हो जाएंगे हैरान

राज और सोनम सवालों के घेरे में

सोनम और राज के बीच संबंधों को लेकर कई विरोधाभासी बातें सामने आई हैं। सोनम के परिवार और जानकारों का दावा है कि दोनों के बीच किसी प्रकार का प्रेम संबंध नहीं था। यहां तक कि राज सोनम को ‘दीदी’ कहता था और सोनम उसे राखी भी बांध चुकी थी। ऐसे में बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि अगर राज कोई रोमांटिक संबंध नहीं था, तो सोनम ने राजा की हत्या आखिर किसके लिए की?

तीसरे शख्स की एंट्री

जांच में अब एक तीसरे व्यक्ति की भूमिका की आशंका जताई जा रही है, जिसके लिए संभवतः सोनम ने अपने पति की हत्या करवाई। सूत्रों के अनुसार, यह तीसरा व्यक्ति अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन जांच में उसके कनेक्शन की संभावनाएं बढ़ रही हैं। पुलिस का मानना है कि राज खुद भी इस खेल में इस्तेमाल हुआ हो सकता है।

Also Read- राज कुशवाह के लिए सोनम बनी बेवफा, हनीमून पर पति की हत्या की सच्चाई आई सामने

इंदौर में छानबीन

शिलॉन्ग पुलिस अब आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर क्राइम सीन रीक्रिएट करने की तैयारी में है ताकि पुख्ता सबूत जुटाए जा सकें। साथ ही, सोनम को इंदौर लाकर भी जांच की जाएगी कि हत्या के बाद वह किन लोगों से मिली और कहां ठहरी थी।

गुनाह कबूल

सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को पुलिस ने जब सोनम को ठोस सबूत दिखाए, तो उसने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ जारी रखे हुए है और मामले में हर दिन नए राज सामने आ रहे हैं।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.