एयर इंडिया फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, थाईलैंड में प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग

थाईलैंड के फुकेट से दिल्ली आ रही एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट AI-379 को शुक्रवार को एक बम की धमकी मिली। इस धमकी के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। रॉयटर्स को एक अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट को सुरक्षित तरीके से उतारा गया और सभी 156 यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। मामले की जांच की जा रही है।

अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसा

गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की एक अन्य फ्लाइट भीषण हादसे की शिकार हो गई। टेकऑफ के कुछ ही सेकेंड बाद विमान नियंत्रण खो बैठा और अहमदाबाद स्थित बी.जे. अस्पताल के हॉस्टल से टकरा गया। विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें से 241 यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है।

Ahmedabad Plane Crash: पीएम मोदी ने घायलों से की मुलाकात, अब तक 265 की मौत

अब तक 265 लोगों की मौत

विमान टकराने के दौरान हॉस्टल में मौजूद कई लोग भी हादसे का शिकार हो गए। हादसे के बाद कुल मृतकों की संख्या 265 तक पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य में एनडीआरएफ और बीएसएफ की टीमें जुटी हुई हैं। सरकार ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं और मुआवजे की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.