झांसी पुलिस की मुहिम को अभिनेता सोनू सूद ने सराहा, Video जारी कर की ये अपील

कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए झांसी पुलिस लगातार कोई ना कोई कदम उठा रही है। पुलिस की इसी पहल में अब अभिनेता सोनू सूद ने हाथ मिलाया है। दरअसल, झाँसी पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसकी सराहना अभिनेता ने की है। इस वीडियो को बनाने में एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव की भूमिका मुख्य है। ये वीडियो देश भर में जमकर शेयर होने के साथ लाइक भी हो रहा है।


इसलिए बनाया है वीडियो

जैसा कि सब जानते हैं कि इस समय अभिनेता सोनू सूद प्रवासियों को उनके घर भेजने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। इसके लिए वो कोई शुल्क भी नहीं ले रहे। वहीं अगर झांसी पुलिस की बात करें तो जिले की पुलिस ना सिर्फ लोगों को सकुशल घर पहुंचने में सहायता कर रही है बल्कि पुलिसकर्मी फेस शील्ड और मास्क भी बना रहे हैं। महिला पुलिसकर्मी वीडियो बनाकर लोगों को जागरूक कर रहीं हैं कि कैसे खुद को वायरस से बचाकर रखें।


Also read: प्रयागराज: दारोगा ने सब्जियों को गाड़ी से रौंदा, योगी ने पहले कराया सस्पेंड फिर उसी के वेतन से दिलवाया किसानों को मुआवजा


वीडियो में कहा ये

झांसी पुलिस के इस वीडियो में सोनू सूद ने खुलकर यूपी की जिले की पुलिस की खूब तारीफ की है। सोनू सूद ने देश की जनता से अपील करते हुए कहा कि देश की जनता कोरोना महामारी से बचने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस और झांसी पुलिस की कोशिशों पर गौर करते हुए उनको अपने जीवन का हिस्सा बनाए। जिसके बाद कोरोना वायरस संक्रमण देश मे नहीं फैलेगा।


सोनू सूद ने वीडियो में ये भी कहा कि इस वीडियो पर अमल करने से आप अपने परिवार वालों को सुरक्षित रख सकते हैं। कोरोना की जंग जरूर जीत सकते हैं। बता दें कि इस वीडियो में महिला कांस्टेबलों के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने के साथ ही छोटी-छोटी सावधानियों का जिक्र है, जिससे लोग कोरोना संक्रमण से बच सकते हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )