प्रयागराज: दारोगा ने सब्जियों को गाड़ी से रौंदा, योगी ने पहले कराया सस्पेंड फिर उसी के वेतन से दिलवाया किसानों को मुआवजा

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) जिले के घूरपुर इलाके में साप्ताहिक सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने पर घूरपुर थाने में तैनात दारोगा सुमित आनन्द ने सरकारी गाड़ी से किसानों की सब्जियों को रौंद डाला. मामले की जानकारी होते ही सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने फौरन आरोपी दारोगा को निलंबित करने के निर्देश दिए. सीएम के आदेश पर वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर जाकर सभी सब्जी विक्रेताओं के नुकसान की पूरी भरपाई की. यह राशि आरोपी दारोगा के वेतन से काटी जाएगी.


शुक्रवार को सभी किसानों को घूरपुर थाने बुलाया गया. एसपी यमुनापार और सीओ करछना ने सभी से नुकसान पूछ-पूछकर रुपया बांटा. जो किसान शुक्रवार को थाने नहीं पहुंच पाए हैं उन्हें शनिवार को बुलाया गया है. दरअसल, घूरपुर बाजार स्थित सप्ताहिक सब्जी मंडी में बुधवार शाम दारोगा सुमित आनंद ने सरकारी गाड़ी से दर्जनों सब्जी की दुकानों को बर्बरता पूर्वक कुचल दिया था. इसका वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. मामले को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी प्रयागराज सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने दरोगा सुमित आनंद को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया था. उन्होंने शुक्रवार की शाम एसएसपी ने नवागत एसपी आईपीएस यमुनापार चक्रेश मिश्र व सीओ करछना आशुतोष तिवारी को घूरपुर थाने भेजा. प्रभावित किसानों को बुलाकर उनके हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली, जिसका जितना नुकसान हुआ था उसे उतना नकद रुपये दिया गया.



वहीं घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज (SSP Satyarth Anirudh Pankaj) ने बताया कि घूरपुर में बुधवार व शुक्रवार को सब्जी दुकान लगना तय हुआ था. मगर तमाम लोगों ने गुरुवार को भी दुकानें लगा लीं. जानकारी होने पर पहुंचे दारोगा ने फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए हैंड लाउडर से एनाउंस किया, लेकिन वह नहीं माने. इसके बाद उन्होंने जो किया, वह भी गलत था. इस पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. मामले की जांच सीओ करछना आशुतोष तिवारी कर रहे हैं. नुकसान का मूल्यांकन करते हुए अब तक 11 किसानों को मुआवजा दिया गया है. अन्य के भी नुकसान की भरपाई की जाएगी.


Also Read: 69000 सहायक शिक्षक भर्ती: प्रयागराज पुलिस ने पैसे लेकर अभ्यर्थियों को पास कराने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 8 गिरफ्तार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )