‘छांगुर बाबा के प्रजनांग काट देना चाहिए…’, BJP विधायक उषा ठाकुर बोलीं- ये शरीयत मानते तो सजा भी वैसी ही मिले

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कथित धर्मांतरण रैकेट (Conversion Racket) के मामले में गिरफ्तार छांगुर बाबा (Changur Baba) को लेकर भाजपा (BJP) विधायक उषा ठाकुर (Usha Thakur) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरोपी के लिए बेहद कठोर सजा की मांग करते हुए कहा कि ऐसे लोगों के हाथ-पैर और प्रजनांग तक काट देने चाहिए, ताकि कोई और इस तरह का दुस्साहस करने की हिम्मत न कर सके। ठाकुर का कहना है कि जब तक ऐसी सख्ती नहीं बरती जाएगी, तब तक इस प्रकार के अपराधों पर लगाम नहीं लगेगी।

शरीयत की बात करने वालों को उसी तरह की सजा दें

इंदौर के महू क्षेत्र से विधायक उषा ठाकुर ने कहा कि ये लोग भारतीय संविधान की मर्यादा को नहीं मानते और शरीयत को प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई शरीयत के अनुसार जीने की बात करता है, तो फिर सजा भी उसी कड़ी होनी चाहिए, जिससे वह दूसरों के लिए सबक बने। ठाकुर का मानना है कि ऐसे ‘नर पिशाच’ समाज की बेटियों की ज़िंदगियों को बर्बाद कर रहे हैं।

Also Read- UP के बलरामपुर से मुंबई तक…छांगुर बाबा के 14 ठिकानों पर ED की छापेमारी, पूछताछ तेज

सतर्कता की अपील

कलेक्टर कार्यालय में एक बैठक में शामिल होने पहुंचीं उषा ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आम लोगों को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हर वार्ड और विधानसभा क्षेत्र में ऐसे लोग सक्रिय हो सकते हैं जो आस्था और अध्यात्म के नाम पर मासूम लोगों को
गुमराह कर रहे हैं। ठाकुर ने नागरिकों से अपील की कि वे ऐसे ठगों की पहचान करें और उनके खिलाफ सख्त कदम उठाएं।

 लालच देकर धर्मांतरण कराने का आरोप

उत्तर प्रदेश एटीएस ने छांगुर बाबा, नीतू उर्फ नसीरीन और दो अन्य को 5 जुलाई को उत्तर प्रदेश अवैध धर्मांतरण प्रतिषेध अधिनियम, 2021 के तहत गिरफ्तार किया। आरोप है कि ये गिरोह सुनियोजित तरीके से धर्मांतरण करवा रहा था। एफआईआर के अनुसार, ये लोग गरीबों, मजदूरों और विधवा महिलाओं को लालच, झूठे वादों और डर के जरिए धर्म बदलने के लिए मजबूर करते थे।

Also Read- धर्मांतरण कांड: छांगुर बाबा मामले में एडीएम-इंस्पेक्टर और 2 सीओ की भूमिका संदिग्ध,यूपी एसटीएफ की जांच में चौंकाने वाले खुलासे

 जांच जारी

अधिकारियों का कहना है कि छांगुर बाबा ने आस्था और अध्यात्म के नाम पर काफी संपत्ति अर्जित की है और उसके खिलाफ बैंक लेनदेन, संपत्तियों और विदेशी फंडिंग की जांच की जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि वह कानूनी प्रक्रियाओं को दरकिनार कर संविधान की मर्यादाओं के बाहर जाकर अपना नेटवर्क चला रहा था।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.