केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (Ramvilas) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बिहार (Bihar) में बढ़ते अपराधों को लेकर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राज्य में हत्या, लूट, बलात्कार और अपहरण की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं और प्रशासन पूरी तरह असहाय नजर आ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधियों के सामने पुलिस तंत्र घुटने टेक चुका है और शासन-प्रशासन पूरी तरह फेल हो चुका है।
मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं: चिराग पासवान
चिराग पासवान ने यहां तक कहा कि उन्हें इस बात का गहरा अफसोस है कि वे एक ऐसी सरकार को समर्थन दे रहे हैं, जहां आम बिहारी नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करता। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही आपराधिक घटनाएं यह दर्शाती हैं कि सरकार या तो इन्हें रोकने में पूरी तरह नाकाम है या फिर सिर्फ लीपापोती करने में जुटी है। चिराग ने सरकार को चेताते हुए कहा कि समय रहते हालात नहीं संभाले गए, तो जनता का आक्रोश भड़क सकता है।
पटना में व्यापारी की हत्या से दहशत
बीते दिनों पटना के मशहूर व्यापारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह वारदात तब हुई जब वे अपनी कार से उतर रहे थे और हेलमेट लगाए हमलावर ने नजदीक से उन्हें गोली मार दी। इसके कुछ ही दिनों बाद एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई, जिसमें गैंगस्टर चंदन मिश्रा की दिनदहाड़े अस्पताल में घुसकर हत्या कर दी गई। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया, जिसमें पांच हमलावर अस्पताल में घुसते और हत्या को अंजाम देकर जश्न मनाते हुए भागते नजर आए।
सरकार की चुप्पी पर सवाल
इन घटनाओं के बाद बिहार के कई अन्य जिलों से भी हत्या, लूट और बलात्कार जैसी वारदातों की खबरें सामने आई हैं। अपराधों की इस श्रृंखला ने जनता को दहशत में डाल दिया है। चिराग पासवान का कहना है कि जो परिवार इन घटनाओं में अपने लोगों को खो रहे हैं, उनके दर्द को समझना जरूरी है। उन्होंने प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस रवैये से अपराधियों के हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं।
Also Read-Bihar Election 2025: बिहार में नई फुहार है, चिराग पासवान तैयार हैं
प्रशांत किशोर को बताया ईमानदार
इसी बीच चिराग पासवान ने राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की भूमिका की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर राज्य हित में सोचते हैं और उनकी ईमानदार भूमिका को वह सम्मान देते हैं। जब उनसे उनके ‘बिहार पहले, बिहारी पहले’ नारे को किशोर द्वारा अपनाए जाने को लेकर सवाल किया गया तो चिराग ने कहा कि कोई किसी के एजेंडे को हाईजैक नहीं कर सकता, बल्कि सकारात्मक सोच का स्वागत होना चाहिए।