UP: सीएम योगी का रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा, तीन दिन फ्री बस सेवा का ऐलान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) से पहले प्रदेश की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने ऐलान किया है कि रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाएं तीन दिन तक यूपी रोडवेज और नगरीय बस सेवाओं में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। यह सुविधा 8 अगस्त को सुबह 6 बजे से शुरू होगी और 10 अगस्त की रात 12 बजे तक लागू रहेगी।

त्योहारों पर महिलाओं को राहत

इस दौरान उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) और नगरीय बस सेवा की सभी बसों में महिलाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी। सीएम की अध्यक्षता में उनके सरकारी आवास पर हुई एक अहम बैठक में यह फैसला लिया गया। यह पहली बार नहीं है जब रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा दी जा रही है। पिछले वर्षों में भी प्रदेश सरकार ने इस तरह की राहत दी है।

Also Read: ‘2017 के पहले चीन के माल से पटा पड़ा था यूपी का बाजार, अब ओडीओपी के उत्पाद ज्यादा…’, युवा कॉन्क्लेव में बोले सीएम योगी

जनमाष्टमी और अन्य मुद्दों पर चर्चा

बैठक में आगामी त्योहारों की तैयारियों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। जनमाष्टमी के दौरान स्वच्छता, सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, ‘हर घर तिरंगा’ अभियान, ड्रोन संचालन और बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े कार्यों की भी समीक्षा की गई।

मंदिरों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष निगरानी

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि त्योहारों के दौरान मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त किया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

Also Read-सीएम योगी आदित्यनाथ ने रचा इतिहास, बने यूपी के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले मुख्यमंत्री

सांसदों और विधायकों की शिकायतों पर कार्रवाई

इससे पहले मुख्यमंत्री ने झांसी और चित्रकूट मंडलों के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की थी। इस बैठक का उद्देश्य अधिकारियों और सांसद-विधायकों के बीच समन्वय बेहतर बनाना था। लगातार शिकायतें आ रही थीं कि जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए अधिकारियों से सहयोग नहीं मिल रहा। मुख्यमंत्री ने इस स्थिति को सुधारने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं