उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM yogi Adityanth) ने संभल (Sambhal) जिले को 500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने जिले को भगवान कल्कि की धरती बताते हुए श्रद्धापूर्वक नमन किया और कहा कि रक्षाबंधन और जन्माष्टमी जैसे पवित्र पर्वों से पहले यह विकास जिलेवासियों के लिए एक उपहार है। इस दौरान सीएम ने जिले के लिए फोर लेन सड़क, पुलिस लाइन और अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं की भी घोषणा की।
पुलिस लाइन और जिला मुख्यालय का निर्माण शुरू
मुख्यमंत्री ने मंच से घोषणा की कि 14 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद संभल को अपना जिला मुख्यालय मिलने जा रहा है। साथ ही, जिले में 200 करोड़ रुपये की लागत से पुलिस लाइन का निर्माण भी शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं से न केवल जिले में कानून-व्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि विकास को भी नई दिशा मिलेगी।
रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए विशेष तोहफा
सीएम योगी ने रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर महिलाओं को विशेष सौगात दी। उन्होंने ऐलान किया कि प्रदेश में सभी बहनें रक्षाबंधन के अवसर पर तीन दिन तक रोडवेज बसों में एक सहयात्री के साथ मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। इसे सरकार की ओर से बहनों के लिए रक्षाबंधन का तोहफा बताया गया।
संभल की सांस्कृतिक विरासत और धार्मिक महत्व पर जोर
सीएम योगी ने संभल को आस्था का केंद्र बताते हुए कहा कि यह स्थान भगवान कल्कि के अवतार से जुड़ा हुआ है, जिसका उल्लेख विष्णु पुराण और श्रीमद्भागवत में भी है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में ऐतिहासिक रूप से 68 तीर्थ और 29 कूप थे, जिनका जीर्णोद्धार अब सरकार द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने अहिल्याबाई होलकर के योगदान को भी याद किया।
दंगाइयों पर सख्ती, जनता में सुरक्षा का भरोसा
संभल हिंसा के संदर्भ में सीएम योगी ने कहा कि अब प्रदेश में केवल दंगाई असुरक्षित हैं, बाकी जनता पूरी तरह सुरक्षित महसूस करती है। उन्होंने दावा किया कि पिछली सरकारों के दौर में व्यापारी और बेटियां असुरक्षित थीं, लेकिन अब ‘दंगाइयों पर महाकाल का असर’ दिखाई दे रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग संभल की सच्चाई को छिपाना चाहते थे, उन्हें सबक सिखाया जाएगा।