अंबेडकरनगर जिले की कटेहरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव (UP By-Election) को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। यह सभा कटेहरी बाजार के राम देव जनता इंटर कॉलेज में आयोजित की गई।
सीएम योगी सपा-कांग्रेस पर बोला तीखा हमला
सीएम योगी ने विपक्ष खासकर समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस पर तीखे हमले किए। उन्होंने सपा के गठबंधन ‘PDA’ को लेकर कहा, ‘इसका असली नाम ‘प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी’ है। जो जितना बड़ा अपराधी होगा, वह इस प्रोडक्शन हाउस का हिस्सा होगा।’
सीएम योगी के भाषण की बड़ी बातें
सीएम ने हरियाणा में तीसरी बार एनडीए सरकार बनने पर प्रसन्नता जताई और कहा कि जनता को कांग्रेस के नेतृत्व वाला इंडी गठबंधन देश के लिए खतरनाक लग रहा है। अयोध्या पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि 500 वर्षों तक मंदिर इसलिए नहीं बन पाया क्योंकि हम बंटे हुए थे। अब एकजुट होकर मंदिर का निर्माण हो रहा है और देश की सीमाएं भी सुरक्षित हो गई हैं।
Also Read: ‘बबुआ’ अभी बालिग नहीं हुआ, सपा को कांग्रेस के पास गिरवी रखकर पार्टी का पतन करने पर आमादा है: CM योगी
उन्होंने पाकिस्तान और चीन द्वारा की गई घुसपैठ का जिक्र करते हुए कहा कि अब नया भारत है, जो ‘छेड़ता नहीं, लेकिन छोड़ता भी नहीं।’ भारत सर्जिकल स्ट्राइक कर दुश्मनों को जवाब दे रहा है। सीएम ने सपा और कांग्रेस को एक ही थैली के चट्टे-बट्टे करार दिया। कन्नौज में बाबा साहब के नाम पर बने मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने पर सपा की आलोचना की। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इसे फिर से बाबा साहब के सम्मान में नामित किया।
अनुसूचित जाति और जनजाति की छात्रवृत्ति योजना को बहाल करने का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि सपा सरकार ने इसे रोक दिया था। उन्होंने सबका साथ, सबका विकास के तहत काम करने का दावा किया। सपा पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सपा कटेहरी को परिवारवाद का गढ़ बनाना चाहती है। शिवबाबा धाम और श्रवणधाम के विकास के लिए सपा ने कुछ नहीं किया, जबकि भाजपा ने इन क्षेत्रों का भी ध्यान रखा है।
Also Read: ‘तुम बंटने-कटने का राग लिखो, हम तारीख का हिसाब लिखेंगे’, यूपी में जारी है पोस्टर सियासत
समाजवादी आंदोलन के पहले के नेताओं जैसे डॉ. लोहिया और जयप्रकाश नारायण को याद करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज सपा की स्थिति “बिटिया घबराई” जैसी हो गई है। उन्होंने अयोध्या और कन्नौज में सपा नेताओं पर लगे अपराधों का जिक्र करते हुए कहा कि सपा नेताओं को दुष्कर्म के मामलों में जेल जाना पड़ा।
उन्होंने भाजपा को जातिवाद और परिवारवाद से मुक्त पार्टी बताया और कटेहरी के विकास का जिम्मा लिया। सीएम ने अयोध्या के साथ-साथ कटेहरी के विकास के लिए भी प्रतिबद्धता जताई। सीएम योगी का यह भाषण कटेहरी उपचुनाव के दौरान भाजपा की रणनीति को साफ दर्शाता है, जिसमें सपा और कांग्रेस के गठबंधन पर तीखे हमले करते हुए भाजपा के विकास एजेंडे को प्राथमिकता दी गई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )