Lucknow metro phase 1B: लखनऊ में मेट्रो का विस्तार, फेस 1B परियोजना को मंजूरी, 5,801 करोड़ का बजट पास

Lucknow metro phase 1B: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लखनऊ मेट्रो रेल प्रोजेक्ट (Lucknow Metro) के फेज-1B को मंजूरी दे दी गई है। यह नया कॉरिडोर 11.165 किलोमीटर लंबा होगा और इसमें 12 स्टेशन शामिल होंगे, जिनमें से 7 अंडरग्राउंड और 5 एलीवेटेड होंगे। इस विस्तार के बाद लखनऊ मेट्रो नेटवर्क की कुल लंबाई 34 किलोमीटर हो जाएगी। यह फेज विशेष रूप से पुराने और घनी आबादी वाले इलाकों को जोड़ने में मदद करेगा, जिससे यात्रियों की सुविधा और यातायात में सुधार होगा।

ऐतिहासिक और व्यावसायिक क्षेत्रों को जोड़ेगा नया मेट्रो रूट

फेज-1B के तहत अमीनाबाद, यहियागंज, पांडेगंज, चौक, केजीएमयू मेडिकल कॉलेज, बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, भूलभुलैया, घंटाघर और रूमी दरवाजा जैसे ऐतिहासिक और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र मेट्रो से जुड़ेंगे। बेहतर कनेक्टिविटी से यात्रियों की एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों तक पहुंच आसान होगी। इससे व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटन सेक्टर को भी मजबूती मिलेगी। मेट्रो स्टेशनों के आसपास विकास और निवेश की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।

सेमीकंडक्टर निर्माण को मिला नया बल

कैबिनेट ने इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण को गति देने के लिए देश में चार नए सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है। इन परियोजनाओं पर हजारों करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है। सरकार का कहना है कि इससे न केवल तकनीकी आत्मनिर्भरता को बल मिलेगा, बल्कि देश में रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। भारत को सेमीकंडक्टर विनिर्माण के क्षेत्र में एक वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

अरुणाचल में बनेगा 700 मेगावाट का हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट

कैबिनेट ने अरुणाचल प्रदेश के शि योमी जिले में 700 मेगावाट क्षमता वाली जलविद्युत परियोजना को भी हरी झंडी दी है। यह प्रोजेक्ट क्षेत्र में ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देगा और स्थानीय स्तर पर विकास को रफ्तार देगा। सरकार के अनुसार, यह परियोजना न केवल ऊर्जा सुरक्षा को सुदृढ़ करेगी, बल्कि क्षेत्रीय स्तर पर रोजगार और बुनियादी ढांचे के विकास में भी सहायक होगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)