सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पुलिस समेत विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी 14% से बढ़कर 35% हो चुकी है और आने वाले समय में इसे 50% तक ले जाने का लक्ष्य है। इस दिशा में सरकार विभिन्न विभागों में काम कर रही है। साथ ही, डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर एक विशेष स्कॉलरशिप योजना भी शुरू की जाएगी।
ग्रोथ इंजन बना उत्तर प्रदेश
योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब भारत का ग्रोथ इंजन बनकर उभर रहा है। उन्होंने बताया कि लखनऊ में बनी मिसाइल ने दुश्मनों के ठिकानों को तहस-नहस किया। प्रदेश में दंगामुक्त माहौल और सुशासन की मजबूत नींव स्थापित की गई है। विधानसभा में इस बार लगातार 36 घंटे चर्चा हुई, जिससे कार्य संस्कृति का नया उदाहरण प्रस्तुत हुआ। स्वतंत्रता दिवस पर योगी ने विधानसभा पर झंडा फहराया, परेड की सलामी ली और गुब्बारे छोड़कर कार्यक्रम का समापन किया।
युवाओं और सुरक्षा में बड़ा बदलाव
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले यूपी का परसेप्शन नकारात्मक था, लेकिन अब यहां के युवा अपने टैलेंट से पहचान बना रहे हैं। दंगे, असुरक्षा और कर्फ्यू जैसे हालात खत्म हो गए हैं। बीते आठ वर्षों में 8.5 लाख युवाओं को नौकरी दी गई, जबकि 1.62 करोड़ युवाओं को MSME सेक्टर से जोड़ा गया है। इससे प्रदेश में रोजगार और उद्यमिता के अवसर तेजी से बढ़े हैं।
निवेश और आर्थिक प्रगति की ओर अग्रसर
योगी के अनुसार, उत्तर प्रदेश अब निवेशकों का ड्रीम डेस्टिनेशन बन चुका है। राज्य को 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। पहले बीमारू राज्य के रूप में पहचान रखने वाला यूपी अब देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है। वर्ष 2047 तक भारत के 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य में यूपी का योगदान 1 ट्रिलियन डॉलर का होगा। वर्तमान में राज्य राष्ट्रीय ग्रोथ रेट से भी तेज गति से आगे बढ़ रहा है।

















































