व्हाट्सएप और टेलीग्राम में हमेशा खुद को बेहतर साबित करने की लड़ाई छिड़ी रहती है, इसी के चलते अब टेलीग्राम ने कई नए फीचर लॉन्च किए हैं। जिनमे नए अपडेट के बाद वीडियो क्वालिटी को भी एडजस्ट किया जा सकेगा। इसके अलावा आप फोटो एडिटिंग के दौरान भी एनिमिटेड स्टिकर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे पहले भी कई मामलों में टेलीग्राम ने व्हाट्सएप को पीछे छोड़ा था।
आए ये नए फीचर
जानकारी के मुताबिक, व्हाट्सएप के प्रतिद्वंद्वी टेलीग्राम ने शुक्रवार को अपने एप पर इन-एप वीडियो एडिटर, टू-स्टेप वेरिफिकेशन, एनिमेटेड स्टिकर, स्पीकिंग जीफ और बहुत कुछ अन्य नए फीचर्स एड किए हैं। इस वीडियो इन्हेंसमेंट फीचर यूजर्स को ड्राइंग के दौरान जूम-इन विकल्प के साथ दर्जनों मापदंडों सहित दो टैप में वीडियो को ट्विक करने में सक्षम करेगा।
Also Read: इन आसान तरीकों से बदले अपना IRCTC रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ये रहे स्टेप्स
कर सकेंगे फोटो एडिट
एनिमेटेड स्टिकर अब एडिटिंग के दौरान फोटो और वीडियो में जोड़े जा सकेंगे, जो बाद में साथ ही जीआईएफ में बदल सकते हैं। इसके अलावा आप फोटो एडिटिंग के दौरान भी एनिमिटेड स्टिकर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसका मतलब यह है कि आप किसी साधारण फोटो को भी जिफ फाइल में बदल सकेंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )




















































