देश में हाल ही में हुए उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे मंगलवार शाम को घोषित किए गए। एनडीए (NDA) के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) ने विपक्ष के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी को हराकर शानदार जीत दर्ज की। राधाकृष्णन को कुल 452 वोट मिले, जबकि विपक्षी उम्मीदवार को 300 वोट प्राप्त हुए। यह जीत संसद में बहुमत रखने वाले एनडीए की ताकत को दर्शाती है।
धनखड़ ने दी राधाकृष्णन को जीत की बधाई
इस बड़ी जीत पर देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि उपराष्ट्रपति पद पर आपकी जीत, जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों के आपके प्रति विश्वास और भरोसे का प्रतीक है। सार्वजनिक जीवन में आपके व्यापक अनुभव से इस पद की गरिमा और प्रतिष्ठा निश्चित रूप से और भी बढ़ेगी।
Also Read- एनडीए का दबदबा कायम, सीपी राधाकृष्णन बने देश के नए उपराष्ट्रपति, 452 वोटों से दर्ज की जीत
धनखड़ का इस्तीफे के बाद पहला बयान
गौरतलब है कि जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए यह निर्णय लिया था। इस्तीफे के बाद से वे सार्वजनिक रूप से कहीं नजर नहीं आए थे और न ही किसी राजनीतिक या सामाजिक कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति देखी गई थी।
नए नेतृत्व से उपराष्ट्रपति पद को नई दिशा की उम्मीद
सीपी राधाकृष्णन की जीत को राजनीतिक विशेषज्ञ एनडीए के मजबूत सांगठनिक ढांचे और उनके अनुभव का परिणाम मान रहे हैं। राधाकृष्णन के पास प्रशासनिक और राजनीतिक क्षेत्र में लंबा अनुभव है, और अब उनसे उम्मीद की जा रही है कि वे इस संवैधानिक पद की गरिमा को और भी ऊंचा करेंगे।