सरदार लुक में नजर आए अखिलेश यादव, सिख समाज ने पहनाई पगड़ी, कहा- सपा सरकार बनेगी, खुशियां आने वाली हैं

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को शुक्रवार को सिख समुदाय की ओर से विशेष सम्मान दिया गया। सपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें लाल पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया, जिससे वे सरदार के लुक में नजर आए। इस मौके पर उन्होंने किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के परिजनों को भी सम्मानित किया। अखिलेश ने कहा कि लाल पगड़ी खुशी और बदलाव का प्रतीक है और अब सपा की सरकार बनना तय है।

नेपाल तख्तापलट पर टिप्पणी

नेपाल में हाल ही में हुए तख्तापलट पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अगर वोट की डकैती यूपी में भी हुई, तो जनता सड़क पर उतर सकती है। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि यहां बाबा ने कब्जा कर रखा है और चुनाव आयोग को भाजपा का जुगाड़ आयोग नहीं बनना चाहिए।

Also Read- UP विधानसभा चुनाव 2027 से पहले अखिलेश यादव की ‘लोकल मैनिफेस्टो’ रणनीति, बोले- हम बनाएंगे अपनी सरकार

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर सीधा हमला

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर कटाक्ष करते हुए अखिलेश ने कहा, जो डपट खाकर काम करे, वही डिप्टी सीएम होता है। उन्होंने कहा कि जनता उससे क्या उम्मीद करेगी जिसकी खुद की गाड़ी तक छिन गई हो। साथ ही यूपी के अस्पतालों की हालत पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि लोहिया, केजीएमयू और सिविल अस्पताल बदहाल हैं। कर्नलगंज की पीएचसी में महिलाओं की डिलीवरी शौचालय में हो रही है, जो प्रशासन की नाकामी को दर्शाता है।

सत्ता पर साधा निशाना

अखिलेश ने मंत्री बेबी रानी मौर्य के साथ हुए कथित अपमान को भी मुद्दा बनाया। उन्होंने कहा कि उन्हें सीएम बनाने का वादा किया गया था लेकिन मंत्री बनाकर टाल दिया गया। उन्होंने दावा किया कि सत्ता में बैठे लोग ही उनके अपमान के लिए जिम्मेदार हैं और यह भाजपा की अंदरूनी राजनीति को उजागर करता है।

Also Read-‘जनता से आंख मिलाकर कुछ कहना चाहेंगे…’, बलरामपुर में दिव्यांग युवती से रेप, योगी सरकार पर जमकर बरसे अखिलेश

यूपी में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार और हिरासत में मौतों पर चिंता

अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में बढ़ते भ्रष्टाचार, किडनैपिंग और डिजिटल अरेस्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कि इन मामलों में यूपी देश में सबसे आगे है। उन्होंने लखनऊ नगर निगम को स्वच्छता में तीसरा स्थान देने वाली एजेंसी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। उन्होंने सीएम आवास के बाहर आत्महत्या की घटनाओं और हिरासत में हो रही मौतों पर भी चिंता जताई, साथ ही पंचायतों में कमीशनखोरी और बीजेपी नेताओं की नीतियों की आलोचना की।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)