PM Modi Birthday: आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर देशभर से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही हैं। सोशल मीडिया से लेकर सार्वजनिक मंचों तक, प्रधानमंत्री को बधाई देने वालों की लंबी फेहरिस्त है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य समेत कई बड़े नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
सीएम योगी ने दी हार्दिक बधाई
140 करोड़ भारतीयों की आशाओं-आकांक्षाओं के संवाहक, वैश्विक मंच पर ‘नए भारत’ को अग्रिम पंक्ति में प्रतिष्ठित करने वाले, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, हम सभी के मार्गदर्शक, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना को साकार करने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को… pic.twitter.com/98CdgAPZmP
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 16, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें 140 करोड़ भारतीयों की आशाओं के संवाहक बताया। उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ‘नए भारत’ को वैश्विक मंच पर अग्रिम पंक्ति में प्रतिष्ठित किया है। योगी ने मोदी के स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करते हुए लिखा कि उनके नेतृत्व में भारत आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
ब्रजेश पाठक और केशव मौर्य ने भी दी बधाई
आत्मनिर्भर भारत के प्रणेता, विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणापुंज, विश्व पटल पर भारत का मस्तक ऊंचा करने वाले, हम सभी के मार्गदर्शक यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।@narendramodi pic.twitter.com/S69ekaUDCl
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) September 17, 2025
ब्रजेश पाठक ने पीएम मोदी को आत्मनिर्भर भारत का प्रणेता बताया और उनके नेतृत्व को विश्व में भारत के गौरवशाली स्थान से जोड़ा। वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टांतों के माध्यम से प्रधानमंत्री के योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने द्वारका और काशी के माध्यम से नरेंद्र मोदी की सांस्कृतिक यात्रा को देश के नवनिर्माण से जोड़ा।
विपक्ष के नेताओं ने भी दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को स्वस्थ, सार्थक, सौहार्दपूर्ण, समावेशी, सकारात्मक जीवन की शुभकामनाओं के साथ जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 17, 2025
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर विपक्ष के नेताओं ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पीएम मोदी को स्वस्थ, सार्थक, समावेशी और सकारात्मक जीवन की कामनाओं के साथ जन्मदिन की बधाई दी। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भी प्रधानमंत्री को उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की शुभकामनाएं दीं।
देश भर से मिल रही शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश-विदेश से लगातार शुभकामनाएं मिल रही हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हैशटैग #HappyBirthdayModi और #ModiAt75 ट्रेंड कर रहे हैं। आम जनता से लेकर तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, और प्रमुख हस्तियां पीएम मोदी को उनके जन्मदिवस पर बधाई दे रही हैं और उनके नेतृत्व की सराहना कर रही हैं।




















































