22 सितंबर से लागू हुई जीएसटी सुधार (GST Reform) की नई दरों का असर बाजार में देखने को मिल रहा है। खाने-पीने की वस्तुओं से लेकर वाहनों की कीमतों में कमी आई है। इसी बीच गोरखपुर से भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन (Ravi Kishan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि नई दरों से सभी चीज़ों पर लगभग 50 प्रतिशत का असर पड़ा है। जिसके बाद उनके इस बयान पर विपक्ष ने हमला बोला है।
अखिलेश यादव ने साधा था निशाना
जीएसटी के नाम पर ‘उदाहरण के साथ’ सब चीज़ों का रेट 50% पर बतानेवाले ऐसे लोग, जिन्हें कुछ भी नहीं पता वो ना ही बोलें तो भला है। ये झूठे भले न हों पर अज्ञानी ज़रूर हैं। अभी इनके पास दिल्ली या वित्त मंत्री जी की तरफ़ से ‘समझाइश के रूप में डपटाई’ का फ़ोन आता होगा… ऐसा फ़ोन लखनऊ से… pic.twitter.com/uf2yBwq9Yj
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 23, 2025
रवि किशन के इस बयान पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निशाना साधा था। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो साझा करते हुए लिखा कि ऐसे लोग जिन्हें जीएसटी की जानकारी तक नहीं है, उन्हें बोलने से बचना चाहिए। अखिलेश ने तंज़ कसते हुए कहा कि ये लोग भले झूठे न हों, लेकिन अज्ञानी ज़रूर हैं। साथ ही उन्होंने कटाक्ष किया कि अब दिल्ली या वित्त मंत्री की ओर से समझाइश का फोन आ सकता है।
रवि किशन की सफाई
#Watch: जीएसटी ‘50% असर’ वाले बयान पर रवि किशन ने दी सफाई, बोले- तोड़-मरोड़कर पेश किया गया बयान@ravikishann। #Raviksihan । #GSTReforms। #GST pic.twitter.com/rQEDae5Pnq
— Breaking Tube (@BreakingTubeX) September 23, 2025
विवाद बढ़ने के बाद रवि किशन ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया और गलत तरीके से जीएसटी से जोड़ दिया गया। रवि किशन ने दावा किया कि नई दरों का फायदा हर वर्ग को मिलेगा, चाहे वो बीजेपी समर्थक हों या नहीं। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में 10 रुपये की बचत भी बड़ी राहत है और सरकार ने जनता को यह लाभ दिया है। इस दौरान उन्होंने आगे क्या कुछ कहा, उसे सुनने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है