सीतापुर: BSA पिटाई मामला, शिक्षक पर कार्रवाई को मंत्री आशीष पटेल ने बताया एकतरफा कहा- निष्पक्ष जांच हो

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर (Sitapur) में बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस प्रकरण पर राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल (Ashish Patel) ने दुख जताते हुए प्रधानाचार्य बृजेंद्र वर्मा (Brijendra Verma) का पक्ष लिया है। उन्होंने कहा कि वर्मा पर एकतरफा कार्रवाई करना उचित नहीं है और इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

आशीष पटेल ने उठाई निष्पक्ष जांच की मांग

आशीष पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि शिक्षक बृजेंद्र वर्मा एक कर्मठ और ईमानदार अध्यापक रहे हैं। मात्र 20 सेकंड की वीडियो क्लिप के आधार पर उन्हें दोषी ठहराना न्यायसंगत नहीं है। बीएसए कार्यालय में प्रवेश से लेकर घटना के अंत तक की सीसीटीवी फुटेज देखी जानी चाहिए, तभी असली दोषियों पर कार्रवाई हो सकेगी।

Also Read- UP: बेल्ट विवाद के बाद सीतापुर के बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह सस्पेंड, ‘लेडी टीचर’ कनेक्शन भी आया सामने

घटना के पीछे की वजह जानना ज़रूरी

मंत्री ने कहा कि यह समझना भी आवश्यक है कि आखिर किन परिस्थितियों में एक शिक्षक ने अपना आपा खो दिया। उन्होंने बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह से इस मुद्दे पर बातचीत की और आश्वासन मिला है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। जो भी इस विवाद का जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

विवाद में महिला शिक्षिका का नाम भी जुड़ा

गौरतलब है कि बीते मंगलवार को बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने प्रधानाचार्य बृजेंद्र वर्मा को अपने दफ़्तर बुलाया था। बातचीत के दौरान विवाद इतना बढ़ा कि वर्मा ने बेल्ट निकालकर बीएसए की पिटाई कर दी। इसके बाद स्टाफ ने उन्हें पकड़कर रोका और कथित तौर पर उनकी भी पिटाई की गई। इस घटना में महिला शिक्षिका अवंतिका गुप्ता का नाम भी सामने आया है। आरोप है कि बीएसए उन पर अनुपस्थिति के बावजूद हाजिरी दर्ज करने का दबाव डाल रहे थे। बाद में उन्हें भी निलंबित कर दिया गया है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है