मुंबई (Mumbai) में साइबर जागरूकता माह अक्टूबर 2025 (Cyber Awareness Month October 2025)
की शुरुआत हो गई। इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक साथ मंच पर नजर आए। कार्यक्रम का आयोजन महाराष्ट्र पुलिस मुख्यालय (Maharashtra Police Headquarters) में हुआ। इस दौरान अक्षय कुमार ने बड़ा खुलासा किया है।
अक्षय कुमार का निजी अनुभव
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने कार्यक्रम में अपनी बेटी के साथ हुई ऑनलाइन घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कुछ महीनों पहले उनकी बेटी ऑनलाइन गेम खेल रही थी, जिसमें अजनबी लोग भी शामिल थे। गेम के दौरान एक व्यक्ति ने मैसेज भेजा, बहुत अच्छा खेला, वेरी गुड, और उसके बाद पूछा, तुम कहां रहती हो? उनकी बेटी ने लोकेशन बता दी।कुछ दिनों तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन फिर वही व्यक्ति लगातार मैसेज भेजने लगा और पूछा, मेल हो या फीमेल? उनकी बेटी ने इसका जवाब भी दिया। इसके बाद वह व्यक्ति अचानक अश्लील फोटो भेजने की डिमांड करने लगा। घटना के बारे में उनकी बेटी ने तुरंत अपनी मां को बताया।अक्षय कुमार ने इस मामले को साझा करते हुए ऑनलाइन सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी।
बच्चों के लिए साइबर शिक्षा की जरूरत
अक्षय कुमार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) से अपील की कि जैसे स्कूलों में बच्चे हिस्ट्री, मैथ्स और साइंस पढ़ते हैं, वैसे ही उन्हें साइबर सुरक्षा और डिजिटल अवेयरनेस भी पढ़ाई जानी चाहिए। उनका मानना है कि आज के दौर में बच्चों के लिए डिजिटल वर्ल्ड को समझना उतना ही जरूरी है जितना बाकी विषयों को।
नितारा को लेकर सतर्क रहते हैं अक्षय
गौरतलब है कि अक्षय कुमार की बेटी नितारा की उम्र 12 साल है। अभिनेता हमेशा अपनी बेटी को मीडिया की नजरों से दूर रखते हैं। वह बहुत कम ही सोशल मीडिया पर नितारा की तस्वीरें साझा करते हैं और ज्यादातर में उसका चेहरा छिपा होता है।