मेरठ: कपड़ा व्यापारी से नाक रगड़वाकर माफी मंगवाने के आरोपों के बीच भाजपा नेता विकुल चपराणा (Vikul Chaprana) का बयान सामने आया है। चार दिन बाद जारी किए गए एक वीडियो में उन्होंने कहा कि वायरल क्लिप अधूरी और भ्रामक है। उन्होंने स्वीकार किया कि गुस्से में उनसे कुछ अपशब्द निकल गए थे, लेकिन किसी का अपमान करने या जबरन माफी मंगवाने का उनका इरादा नहीं था।
‘आक्रोश में शब्द गलत निकले, पर सच्चाई कुछ और है’
विकुल चपराणा ने कहा, मैं मानता हूं कि आक्रोश में मुझसे कुछ अपशब्द निकल गए। इसके लिए मैं पूरे समाज और खासकर पीड़ित से दिल से माफी मांगता हूं। मगर अफसोस की बात है कि वीडियो को आधा काटकर, तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि घटना की पूरी सच्चाई केवल पुलिस और प्रशासन के पास है।
विवाद की शुरुआत
चपराणा ने दावा किया कि व्यापारी सत्यम रस्तोगी का झगड़ा किसी और व्यक्ति से हुआ था। इस दौरान रस्तोगी ने राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर को लेकर आपत्तिजनक शब्द कहे।’मैंने सिर्फ इतना कहा कि आप मंत्री जी के बारे में गलत बातें क्यों कह रहे हैं। इसके बाद उन्होंने मेरे परिवार को भी अपशब्द कहे, जिस पर मैंने उनसे सार्वजनिक माफी मांगने को कहा।
‘नाक रगड़ने के लिए मजबूर नहीं किया: चपराणा
भाजपा नेता ने साफ कहा कि उन्होंने न तो किसी से नाक रगड़ने के लिए कहा, नही किसी तरह की जबरदस्ती की।’मैंने बस कहा था कि आपने पब्लिक के सामने अपशब्द बोले हैं, तो माफी भी सार्वजनिक रूप से मांगिए। बाकी हमारा कोई निजी विवाद नहीं था।
मैं खुद रस्तोगी को बचाने थाने पहुंचा: चपराणा
विकुल चपराणा ने दावा किया कि घटना वाले दिन वह खुद व्यापारी को बचाने मेडिकल थाने पहुंचे थे।’मुझे जानकारी मिली कि सत्यम रस्तोगी पर मुकदमा लिखा जा रहा है। मैंने थाना प्रभारी से कहा कि हमारे बीच कोई विवाद नहीं, इन्हें छोड़ दीजिए। मैं नहीं चाहता था कि दीपावली पर किसी का त्योहार खराब हो।
मंत्री का नाम राजनीतिक साजिश के तहत घसीटा गया
चपराणा ने कहा कि इस मामले में विपक्षी दल जानबूझकर राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर का नाम घसीट रहे हैं।’इस पूरे घटनाक्रम से मंत्री जी का कोई लेना-देना नहीं है। मेरे किसी साथी ने न गाड़ी फोड़ी, न किसी को हाथ लगाया। अगर साबित हो जाए कि मेरे साथियों ने कोई तोड़फोड़ की है, तो मैं समाज जो कहेगा, वो करने को तैयार हूं।
वीडियो अधूरा, सच्चाई दबाई जा रही है:चपराणा
चपराणा के मुताबिक, वायरल वीडियो में केवल वही हिस्सा दिखाया गया है, जिसमें वे गुस्से में बात कर रहे हैं।’जिस भाग में वह युवक नशे में गालियां दे रहा था, उसे जानबूझकर हटा दिया गया। आधा सच दिखाकर मुझे राजनीतिक बकरे की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है।
मैं समाज और व्यापारी से फिर माफी मांगता हूं:चपराणा
विकुल चपराणा ने वीडियो के अंत में कहा कि वे पूरे समाज, अपने समर्थकों और व्यापारी सत्यम रस्तोगी से फिर एक बार माफी मांगते हैं।’बिना सच्चाई जाने किसी को दोषी न ठहराएं। निष्पक्ष जांच हो ताकि न्याय तथ्यों के आधार पर मिले, न कि भावनाओं से।
चार गिरफ्तार, विकुल को मिली जमानत
सत्यम रस्तोगी से कथित मारपीट और नाक रगड़वाने के मामले में अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मुख्य आरोपी विकुल चपराणा को पहले गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें बाद में जमानत मिल गई। इसके बाद पुलिस ने हैप्पी भड़ाना, आयुष शर्मा और सुबोध यादव को भी गिरफ्तार किया है। तीनों से पूछताछ जारी है।


















































