Bihar NDA Manifesto: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए ने शुक्रवार को पटना के होटल मौर्य में अपना संकल्प पत्र जारी किया। इस मौके पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा सहित एनडीए के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। इस घोषणा पत्र में रोजगार, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, कृषि, उद्योग और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े 25 प्रमुख वादे शामिल किए गए हैं।
रोजगार और महिला सशक्तिकरण पर जोर
एनडीए ने बिहार के युवाओं के लिए 1 करोड़ सरकारी नौकरियों और रोजगार के अवसरों का वादा किया है। हर जिले में मेगा स्किल सेंटर बनाकर राज्य को ग्लोबल स्किलिंग हब के रूप में विकसित करने की बात कही गई है। महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 2 लाख तक की सहायता राशि देने और 1 करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, महिला मिशन करोड़पति’ के जरिए चयनित महिला उद्यमियों को करोड़पति बनाने की योजना घोषित की गई है।
किसानों के लिए नई योजनाएं और निवेश
कृषि क्षेत्र को मजबूती देने के लिए एनडीए ने ‘कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि’ योजना की घोषणा की है, जिसके तहत किसानों को हर साल 3,000 दिए जाएंगे। इसके अलावा एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर में 1 लाख करोड़ का निवेश, पंचायत स्तर पर प्रमुख फसलों की एमएसपी पर खरीद, और मत्स्य व दुग्ध मिशन के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने के उपाय किए जाएंगे। सरकार ने 5 मेगा फूड पार्क, दलहन उत्पादन में आत्मनिर्भरता और ‘बिहार गति शक्ति मास्टर प्लान’ की भी घोषणा की है।
इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा और स्वास्थ्य पर फोकस
एनडीए ने 7 नए एक्सप्रेसवे, 3600 किमी रेल ट्रैक के आधुनिकीकरण और 4 नए शहरों में मेट्रो सेवा शुरू करने का वादा किया है। शिक्षा के क्षेत्र में सभी गरीब परिवारों के बच्चों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा, पौष्टिक नाश्ता, और आधुनिक स्किल लैब की सुविधा देने की घोषणा की गई है। साथ ही, बिहार को एआई (AI) हब बनाने, वर्ल्ड क्लास एजुकेशन सिटी और मेडिसिटी स्थापित करने की योजना भी शामिल है। स्वास्थ्य सेवाओं में 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज और हर जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण समय पर पूरा करने का संकल्प लिया गया है।
Also Read: ‘जब लाइट है तो लालटेन चाहिए क्या?…’, समस्तीपुर में PM मोदी ने राजद पर साधा निशाना
औद्योगिक विकास और सांस्कृतिक पुनर्जागरण की दिशा में कदम
बिहार को ‘वैश्विक बैक-एंड हब’ और ग्लोबल वर्कप्लेस के रूप में विकसित करने के लिए एनडीए ने औद्योगिक निवेश पर बड़ा दांव लगाया है। ‘विकसित बिहार औद्योगिक मिशन’ के तहत 1 लाख करोड़ का निवेश और न्यू-एज इकोनॉमी में 50 लाख करोड़ आकर्षित करने की योजना पेश की गई है। साथ ही, मखाना, मछली और सिल्क उत्पादों के ग्लोबल एक्सपोर्ट सेंटर, फिल्म सिटी, शारदा सिन्हा कला विश्वविद्यालय, और रामायण-जैन-बौद्ध सर्किट के विकास के माध्यम से बिहार की सांस्कृतिक पहचान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही एनडीए ने पांच वर्षों में बिहार को बाढ़मुक्त बनाने का भी वादा किया है।
 
            