दिल्ली ब्लास्ट मामले में लखनऊ में डॉ. परवेज अंसारी के ठिकाने पर छापेमारी, फरीदाबाद मॉड्यूल से संबंध

UP: लखनऊ (Lucknow) में मंगलवार तड़के एटीएस और जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) की संयुक्त टीम ने मड़ियांव स्थित डॉक्टर परवेज अंसारी (Parvez Ansari)के घर छापा मारा। घर पर ताला लगा होने के कारण टीम ने ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। करीब तीन घंटे तक जांच के दौरान टीम ने महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस, कार और बाइक बरामद की। इसके बाद टीम लालबाग स्थित एक अन्य मकान में भी छानबीन कर रही है।

मुजफ्फरनगर मदरसे में आतंकी संलिप्तता की जांच

मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना स्थित दाऊद अरबिया दारुल उलूम मदरसे में एटीएस ने भी छापेमारी की। यहां मदरसे के संचालक से आतंकियों सुलेमान और सोहेल के संबंध में जानकारी जुटाई गई। टीम ने उनके रिकॉर्ड और गतिविधियों की भी जांच की। उल्लेखनीय है कि दोनों आतंकियों को दो दिन पहले गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार किया था।

Also Read: लाल किला मेट्रो स्टेशन पर जोरदार विस्फोट, कई लोगों की मौत

हापुड़ में अब्दुल करीम टुंडा के घर पर छापेमारी

हापुड़ में पुलिस ने आतंकी अब्दुल करीम टुंडा के घर पर छापा मारा। इस दौरान उसके परिजनों और मोहल्ले के लोगों से पूछताछ की गई। अधिकारियों को कुछ संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली थी। करीम टुंडा को 1993 के ब्लास्ट मामले में 2013 में गिरफ्तार किया गया था और वर्तमान में वह गाजियाबाद की डासना जेल में बंद है।

प्रदेश में हाई अलर्ट और सुरक्षा कड़ी

इस बीच डीजीपी राजीव कृष्ण ने अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। एटीएस चीफ अमिताभ यश और इंटेलिजेंस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी इसमें शामिल हुए। पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रमुख शहरों और ऐतिहासिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अयोध्या राम मंदिर और आगरा के ताजमहल में विशेष सुरक्षा और चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते (BDS) शामिल रहे।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)